बच्चों को अपनी मूवीज क्यों नहीं देखने देती थी श्रीदेवी, जानें वो सच

Published : Jan 22, 2025, 07:22 PM IST
बच्चों को अपनी मूवीज क्यों नहीं देखने देती थी श्रीदेवी, जानें वो सच

सार

श्रीदेवी अपनी बेटियों खुशी और जान्हवी को अपनी फिल्में नहीं दिखाती थीं, ऐसा खुशी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया।

देशभर में लाखों प्रशंसकों वाली जगत की सुंदरी श्रीदेवी को गए हुए साढ़े छह साल हो चुके हैं। लेकिन श्रीदेवी के परिवार और उनके प्रशंसकों के लिए उन्हें भुला पाना मुश्किल है। कला की देवी की बेटियों को उनके चाहने वाले आज भी याद करते हैं। उनकी अद्भुत कला और योगदान इसका कारण है। ऐसे में श्रीदेवी की बेटियां खुशी कपूर और जान्हवी कपूर अक्सर अपनी प्यारी मां को याद करती हैं और उनके बारे में बातें शेयर कर भावुक हो जाती हैं। इसी तरह अब खुशी ने बताया है कि श्रीदेवी का अपनी फिल्मों को लेकर बच्चों के लिए क्या नजरिया था।

हाल ही में एक इंटरव्यू में श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी कपूर ने अपनी मां को याद करते हुए बताया कि एक्ट्रेस श्रीदेवी कभी भी अपने बच्चों को अपनी फिल्में नहीं दिखाती थीं। खुशी कपूर और जान्हवी कपूर को अपनी फिल्में देखने का मौका ही नहीं दिया था। जितना छुपाओगे, उतनी ही उत्सुकता बढ़ेगी। नतीजा ये हुआ कि खुशी कपूर और जान्हवी कपूर, श्रीदेवी की फिल्में चोरी-छुपे देखती थीं।

जब उनसे पूछा गया कि आपने अपनी मां की लगभग सभी फिल्में देखी होंगी, तो खुशी कपूर ने जवाब दिया, "सच कहूं तो वो हमें घर पर अपनी फिल्में देखने ही नहीं देती थीं, इसलिए उनकी सभी फिल्में देख पाना मुश्किल था। वो थोड़ी शर्मीली थीं, इसलिए मैं और जान्हवी उनकी फिल्में चोरी-छुपे अपने कमरे में देखते थे। फिर भी हमने उनकी सभी फिल्में नहीं देखी हैं, बस कुछ ही देखी हैं। लेकिन जब भी देखते थे, तो चोरी-छुपे, मां को पता न चले, ऐसे देखते थे।"

श्रीदेवी का 24 फरवरी 2018 को दुबई में बाथटब में गिरने से निधन हो गया था। इसके बाद खुशी कपूर और जान्हवी कपूर ने फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा। जान्हवी कपूर ने दक्षिण भारतीय फिल्मों सहित कई फिल्मों में काम कर नाम कमाया है। वहीं खुशी कपूर ने 'द आर्चीज़' से बॉलीवुड में डेब्यू किया है। फिलहाल खुशी, जुनैद खान के साथ 'लव आज कल' में काम कर रही हैं। साथ ही धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म 'नादानियां' में इब्राहिम अली खान के साथ लीड रोल में नजर आएंगी।

PREV

Recommended Stories

Dhurandhar ने भारत में 200 CR का आंकड़ा किया पार, देखें अक्षय खन्ना की मूवी का हर दिन का कलेक्शन
Dhurandhar देखने पहुंचे Allu Arjun, ऋतिक के शॉकिंग रिएक्शन के बाद पुष्पा के रिव्यू का इंतजार