हमला नहीं हुआ, सैफ-करीना लड़े थे? बॉलीवुड एक्टर ने किया चौंकाने वाला दावा

सैफ अली खान के घर में घुसपैठिए द्वारा हमले की खबर पर KRK ने सवाल उठाए हैं। उनका दावा है कि सैफ और करीना के बीच झगड़ा हुआ था, हमला नहीं। इस दावे के बाद सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है।

एंटरटेनमेंट डेस्क.सैफ अली खान 5 दिन तक मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती रहे और 21 जनवरी को वे डिस्चार्ज होकर घर पहुंच गए हैं। लगातार मीडिया में यह खबर है कि 15-16 जनवरी की दरमियानी रात सैफ के घर में घुसे घुसपैठिए ने उन पर चाकू से 6 बार हमला किया था। लेकिन खुद को फिल्म क्रिटिक कहने वाले बॉलीवुड एक्टर और प्रोड्यूसर कमाल आर. खान उर्फ़ KRK पूरी घटना को अलग ही चश्मे से देख रहे हैं। उन्होंने अपने ताज़ा ट्वीट में दावा किया है कि सैफ अली खान पर कोई हमला नहीं हुआ था, बल्कि बीवी करीना कपूर के साथ उनका झगड़ा हुआ था। KRK के इस ट्वीट को कई इंटरनेट यूजर्स का सपोर्ट भी मिल रहा है।

KRK ने सैफ अली खान को लेकर किया बड़ा दावा

KRK ने लीलावती हॉस्पिटल से सैफ अली खान के डिस्चार्ज होने के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर बड़ा दावा किया है। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा है, “1) सैफ अली खान 48 घंटे बाद ही अस्पताल से 100 फीसदी फिट होकर लौट आए हैं। 2) पुलिस ने हमला करने वाले पर हत्या की कोशिश का चार्ज नहीं लगाया है। 3) गिरफ्तार हुए शख्स का चेहरा CCTV में नज़र आ रहे शख्स से मेल नहीं खा रहा है। भले ही CCTV फुटेज सैफ अली खान के फ्लोर का नहीं है। 4) एक बेहद कमज़ोर हमलावर ने सैफ पर चाकू से 6 वार कर दिए और सैफ उसका बाल भी बांका नहीं कर पाए। 5 ) इसलिए मुझे पूरा यकीन है कि सैफ के घर में रात में कोई नहीं आया था। सैफ और करीना की एक-दूसरे से लड़ाई हुई थी।”

Latest Videos

यह भी पढ़ें : सैफ अली खान के बाद जीनत अमान के साथ हादसा, गले में अटकी गोली, बाल-बाल बचीं

KRK के ट्वीट पर आ रहे ऐसे रिएक्शन

KRK का ट्वीट पढ़ने के बाद कई इंटरनेट यूजर्स उनका सपोर्ट कर रहे हैं और सैफ पर हमले की कहानी को लेकर सवाल उठा रहे हैं। मसलन, एक इंटरनेट यूजर ने पूछा है, "करीना कपूर सैफ को अस्पताल लेकर क्यों नहीं गईं? उन्हें ऑटो पकड़ना पड़ा।" एक अन्य यूजर का कमेंट है, "और यह आधी रात के बाद हुआ, लेकिन किसी पड़ोसी से कुछ भी नहीं सुना।" एक यूजर ने लिखा, "मुझे एक गाना याद आ गया- गोलमाल है भाई सब गोलमाल है।" एक यूजर का कमेंट है, "मुझे लगता है कि यह सैफ अली खान की किसी अपकमिंग फिल्म के लिए पब्लिसिटी स्टंट है।" एक यूजर का कमेंट है, "इस थ्योरी में दम लग रहा है। शक मुझे भी यही था। चलो करीना ना भी सही, किसी जान-पहचान वाले के साथ हुआ कांड।" एक यूजर का कमेंट है, “सही पकड़े हैं। इस मनोहर कहानी में बहुत झोल है। समझ से परे है कि कोई आदमी इतने बड़े हादसे के बाद हॉस्पिटल अपनी पत्नी या करीबी फैमिली मेंबर को छोड़कर 7-8 साल के बच्चे के साथ जाएगा, वो भी ऑटो से?(शायद अपनी महंगी कारों और घर के ड्राइवर्स को सब्जी लाने के लिए रखा है।”

 

 

यह भी पढ़ें : Saif Ali Khan के घर लगे CCTV कैमरा, अब इस हीरो के कंधे पर खान फैमिली की सुरक्षा

क्या हुआ था सैफ अली खान के साथ

प्राप्त जानकारी के मुताबिक़, 15-16 जनवरी की दरमियानी रात सैफ अली खान के घर में एक घुसपैठिया घुस गया था। पुलिस के मुताबिक़, यह शख्स चोरी के इरादे से सैफ के घर में गया था। लेकिन इसी दौरान दोनों की हाथापाई हुई और इसने सैफ पर 6 बार चाकू से हमला कर दिया। सैफ की गर्दन और रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोट आई थी। रात में 3 बजे सैफ अली खान बेटे तैमूर के साथ ऑटो से लीलावती हॉस्पिटल पहुंचे थे। हॉस्पिटल में उनकी रीढ़ की हड्डी की सर्जरी भी हुई थी। सैफ वहां 21 जनवरी तक भर्ती रहे और फिर उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया। पुलिस ने इस मामले में बांग्लादेश के रहने वाले 30 साल के मोहम्मद शरिफुल इस्लाम सहजाद को अरेस्ट किया है और कथिततौर पर उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया है।स 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Waqf Amendment Bill: Lok sabha में कल 12 बजे पेश होगा वक्फ संशोधन बिल, क्या बोले Kiren Rijiju
Rajysabha में Ramji Lal Suman की सुरक्षा पर क्या बोले Ramgopal Yadav ? Kharge का भी मिला साथ
कट्टर दुश्मन देश चीन-जापान और कोरिया क्यों आ गए साथ? Abhishek Khare
West Bengal के South 24 Parganas में बड़ा हादसा, 6 लोगों की गई जान, अब ऐसा है माहौल
PM Modi ने Hyderabad House में Chile के राष्ट्रपति Gabriel Boric से की मुलाकात