सार

दीपिका, रणवीर और शाहिद स्टारर 'पद्मावत' अपनी 7वीं सालगिरह पर 24 जनवरी 2025 को फिर से सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म की भव्यता और कहानी का जादू एक बार फिर बड़े पर्दे पर देखने का मौका।

एंटरटेनमेंट डेस्क.डायरेक्टर  संजय लीला भंसाली ने अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘पद्मावत’ को एक बार फिर थिएटर्स में रिलीज करने का फैसला लिया है। फिल्म की रिलीज की 7वीं सालगिरह के मौके पर इसे 24 जनवरी 2025 को एक बार फिर थिएटर्स में रिलीज किया जाएगा। यानी कि एक बार फिर दीपिका पादुकोण और ‘पद्मावत’ फैन्स  इस फिल्म को बड़े पर्दे पर एन्जॉय कर सकेंगे। दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर जैसे स्टार्स से सजी  ‘पद्मावत’ आज भी इंडियन सिनेमा की सबसे शानदार और सफल फिल्मों  में गिनी जाती है।

क्या है 'पद्मावत' की कहानी

‘पद्मावत’ इसी नाम से मलिक मुहम्मद जायसी की कविता पर बेस्ड है। इस ऐतिहासिक ड्रामा में चित्तौड़ की वीरांगना रानी पद्मावती की खूबसूरती,  अलाउद्दीन खिलजी के खिलाफ उनकी हिम्मत और उनकी निडरता की कहानी दिखाई गई है। संजय लीला भंसाली के जबरदस्त डायरेक्शन और भव्य प्रोडक्शन डिज़ाइन ने ‘पद्मावत’ के जरिए यह कहानी दुनियाभर के दर्शकों के दिलों तक पहुंचाई। फिल्म को ना केवल क्रिटिक्स का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था, बल्कि दर्शकों ने भी इसकी जमकर सराहना की थी।

यह भी पढ़ें : मेरे पास अलग-अलग मूड की Sex प्लेलिस्ट..जब रणवीर सिंह ने सुनाई सुहागरात की कहानी!

2018 में रिलीज हुई थी ‘पद्मावत’

25 जनवरी 2018 को जब पद्मावत रिलीज़ तो इसने दर्शकों के दिलों से लेकर बॉक्स ऑफिस तक पर राज किया था। फिल्म की भव्यता और स्टार कास्ट की शानदार अदाकारी ने ऑडियंस का दिल जीत लिया था। रानी पद्मावती के रोल में दीपिका पादुकोण का जलवा देखते ही बना था। अलाउद्दीन खिलजी के किरदार में रणवीर सिंह ने उसके खूंखार चेहरे को बखूबी पर्दे पर उतारा था। शाहिद कपूर महारावल रतन सिंह की गरिमा को बेहतरीन तरीके से पर्दे पर उतारा था। पद्मावत बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर रही थी। भारत में इसका नेट कलेक्शन 302.15 करोड़ और वर्ल्डवाइड इसकी ग्रॉस कमाई 571.98 करोड़ रुपए रही थी। 

यह भी पढ़ें : बॉलीवुड की 9 सबसे महंगी एक्ट्रेसेस का खुलासा! लिस्ट में एक ननद-भाभी भी

क्यों फिर रिलीज हो रही ‘पद्मावत’

‘पद्मावत’ को एक बार फिर थिएटर्स में रिलीज करने का फैसला इसलिए लिया गया,  क्योंकि आज भी फैन्स के बीच  इसे लेकर प्यार और क्रेज उतना ही जबरदस्त है, जितना 7 साल पहले था।भले ही इस फिल्म की रिलीज को 7 साल हो गए हैं। लेकिन अब भी  इसकी कहानी, इमोशन्स और विजुअल्स का करिश्मा दर्शकों के दिलों में तरोताजा है।