70 के दशक का वो विलेन, जिसकी नशीली आंखों से हीरो भी खाते थे खौफ

Published : Jan 23, 2025, 09:22 AM ISTUpdated : Jan 23, 2025, 09:28 AM IST
 mb shetty death anniversary villain of bollywood movies

सार

बॉलीवुड के खूंखार विलेन एमबी शेट्टी, रोहित शेट्टी के पिता, की 43वीं पुण्यतिथि। 700 से ज़्यादा फिल्मों में काम करने वाले इस दिग्गज की अनकही दास्तान।

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड फिल्मों में यूं तो कई खूंखार विलेन रहे हैं, लेकिन 70 के दशक में नशीली आंखों वाला एक विलेन था, जिससे हीरो तक खौफ खाते थे। आपको बता दें कि ये विलेन और कोई नहीं बल्कि एमबी शेट्टी (MB Shetty) थे, जिनकी आज यानी 23 जनवरी को 43वीं डेथ एनिवर्सरी हैं। वहीं, आपको जानकर हैरानी होगी कि शेट्टी इंडस्ट्री से जानेमाने डायरेक्टर रोहित शेट्टी ( Rohit Shetty) के पिता है। बता दें कि शेट्टी ने फिल्मों में फाइट इंस्ट्रक्टर के तौर काम शुरू किया था और बाद में खुद फिल्मों में विलेन बन गए। शेट्टी अमिताभ बच्चन की ज्यादातर फिल्मों में नजर आए।

700 फिल्मों में किया एमबी शेट्टी ने काम

एमबी शेट्टी ने अपने करियर की शुरुआत फिल्मों में फाइट इंस्ट्रक्टर बनकर की। बतौर फाइट इंस्ट्रक्टर उनकी पहली फिल्म 1956 आई हीर थी। फिर उन्होंने 1957 में फिल्म तुमसा नहीं देखा से अपना एक्टिंग करियर शुरू किया। वे फिल्म चाइना चाउन, फिर वहीं दिल लाया हूं, अप्रैल फूल, शागिर्द, आंखें, यकीन, किस्मत, द ट्रेन सहित कई फिल्मों में नजर आए। वे पहली बार अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म ईमान धरम में नजर आए। उन्होंने अपने करियर में करीब 700 फिल्मों में काम किया । ज्यादातर फिल्मों में उनका कौमियो रोल ही हुआ करता था, लेकिन फिल्म में उनकी मौजूदगी ही अपने आप में खास होती थी। उनकी नशीली आंखें, अंदाज और डायलॉग डिलीवरी अपने आप में खास थी।

ये भी पढ़ें...

1975 की 8 Hit फिल्में, 3 ने तो फोड़ डाला था BO, टूटे थे कई रिकॉर्ड

वेटर से बॉडी बिल्डर बने एमबी शेट्टी

आपको बता दें कि मंगलौर में जन्मे एमबी शेट्टी काम की तलाश में मुंबई आए थे और यहां आकर वेटर की नौकरी करने लगे। इसी दौरान उन्होंने बॉक्सिंग शुरू की और बॉडी बिल्डर बन गए। फिर फिल्मों में काम मिलने लगा। बता दें कि शेट्टी ने अपनी लाइफ में दो शादी की थीं। उनकी पहली पत्नी विनोदिनी थी, जिनसे उन्हें 4 बच्चे थे। दूसरी शादी रत्ना से की, जिनसे उन्हें एक बेटा हुआ रोहित शेट्टी। शेट्टी की मौत कम उम्र में ही हो गई थी। उनका निधन 44 साल की उम्र में हुआ था। जब उनका निधन हुआ तब रोहित शेट्टी 8 साल के थे।

एमबी शेट्टी की फिल्में

एमबी शेट्टी ने भले ही फिल्मों में छोटे-छोटे रोल किए हो, लेकिन उनका रूतबा काफी ऊंचा था। उन्होंने कालीचरण, यादों की बारात, डॉन, त्रिशूल, गंगा की सौगंध, शंकर दादा, वारंट, शालिमार, हीरा मोती, चेहरे पे चेहरा, विक्टोरिया नं. 203, मान गए उस्ताद, हीरों का चोर, जुर्माना सहित कई फिल्मों में काम किया।

ये भी पढ़ें…

7 गंदे भाईयों की कहानी वाली वो फिल्म, जब रिलीज हुई तो मचा था बवाल

किसके लिए 'लाल दुप्पटे' वाली हसीना ने दांव पर लगाया करियर, अब गुमनाम

 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

2026 में 10 स्टार किड्स दिखाएंगे जलवा, 2 तो सिर्फ 8 दिन बाद मचाने आ रहे गदर
Zubeen Garg की कैसे हुई मौत, Singapore Cops ने किए चौंकाने वाले खुलासे