फिल्म देखने के बाद, अक्षय कुमार ने 10 दिसंबर को X पर रिव्यू लिखते हुए कहा, "धुरंधर देखी और मैं हैरान रह गया। क्या ज़बरदस्त कहानी है और आदित्य धर, आपने कमाल कर दिया। हमें अपनी कहानियों को दमदार तरीके से बताने की ज़रूरत है और मुझे बहुत खुशी है कि दर्शक फिल्म को वह सारा प्यार दे रहे हैं जिसकी वह हकदार है ।"