Dhurandhar देखने पहुंचे Allu Arjun, ऋतिक के शॉकिंग रिएक्शन के बाद पुष्पा के रिव्यू का इंतजार

Published : Dec 11, 2025, 09:45 PM IST

हैदराबाद के AMB सिनेमा में साउथ फिल्म स्टार अल्लू अर्जुन को धुरंधर फिल्म देखते स्पॉट किया गया। इस दौरान उन्होंने मोगली टीम से मुलाकात की और शुभकामनाएं दीं। रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना वाली फिल्म को खूब तारीफ मिल रही है, अक्षय कुमार ने भी इसे सराहा। 

PREV
15

 Allu Arjun spotted at Hyderabad AMB Cinema: रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना के साथ संजय दत्त और आर माधवन से सजी इस फिल्म को ज़बरदस्त तारीफें मिल रही हैं। फिल्म का एक गाना जो अक्षय खन्ना पर पिक्चराइज है, अपनी डिफरेंट धुन औऱ कॉमन और फेमेलियर डांस स्टेप की वजह से वायरल हो चुका है।

25

अल्लू अर्जुन हैदराबाद के AMB सिनेमा में धुरंधर देखते और मोगली टीम से मिलते हुए स्पॉट हुए। वही अब फैंस बेसब्री से अल्लू अर्जुन से फिल्म पर उनके विचार जानने का इंतज़ार कर रहे हैं। इससे पहले ऋतिक ने मिला-जुला रिएक्शन शेयर कीं, उन्होंने कहानी की तारीफ़ की लेकिन फिल्म के पॉलिटिकल नज़रिए को क्रिटिसाइज किया था।

35

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें अल्लू अर्जुन हैदराबाद के AMB सिनेमा में दिख रहे हैं, जहां उन्होंने मोगली टीम को शुभकामनाएं दीं।

45

गुल्टे की रिपोर्ट के मुताबिक, अल्लू अर्जुन अभी थिएटर में धुरंधर देख रहे हैं। एक्टर को चेक्ड शर्ट और सफेद वेस्ट पहने देखा गया। उन्होंने धुरंधर की स्क्रीनिंग से पहले मोगली टीम को ग्रीट किया। अब फैंस अल्लू के धुरंधर के रिव्यू का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। 

55

फिल्म देखने के बाद, अक्षय कुमार ने 10 दिसंबर को X पर रिव्यू लिखते हुए कहा, "धुरंधर देखी और मैं हैरान रह गया। क्या ज़बरदस्त कहानी है और आदित्य धर, आपने कमाल कर दिया। हमें अपनी कहानियों को दमदार तरीके से बताने की ज़रूरत है और मुझे बहुत खुशी है कि दर्शक फिल्म को वह सारा प्यार दे रहे हैं जिसकी वह हकदार है ।" 

Read more Photos on

Recommended Stories