Amaal Malik ने तोड़ा परिवार से नाता! डिप्रेशन से जूझ रहे कंपोजर ने बताई आपबीती

सार

Amaal Malik In Clinically Depression: म्यूजिक कंपोजर अमाल मलिक ने परिवार से नाता तोड़ने का खुलासा किया है। उन्होंने डिप्रेशन से जूझने और भाई अरमान मलिक के साथ तनावपूर्ण संबंधों के बारे में भी बताया।

Amaal Malik Cut The Ties With Family:  म्यूजिक कंपोजर और सिंगर अमाल मलिक की मानें तो उन्होंने परिवार से नाता तोड़ दिया है। उन्होंने गुरुवार को एक लंबी-चौड़ी सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए यह खुलासा किया। 34 साल के अमाल ने इस पोस्ट में यह भी बताया है कि वे क्लीनिकली डिप्रेशन से जूझ रहे हैं। अमाल ने अपनी पोस्ट में दर्द बयां करते हुए बताया है कि कैसे वे बीते कई सालों से अपने भाई अरमान मलिक के साथ तनावपूर्ण संबंधों का सामना कर रहे हैं। उन्होंने इसके लिए अपने पैरेंट्स को जिम्मेदार ठहराया है। उनकी मानें तो अब वे अपने परिवार से बातचीत बिल्कुल प्रोफेशनल की तरह करेंगे।

अमाल मलिक का दर्द

अमाल मलिक ने अपनी पोस्ट में लिखा है, “मैं अब ऐसे मोड़ पर पहुंच गया हूं, जहां उस दर्द को लेकर चुप नहीं रह सकता, जो मैंने सहा है। सालों तक मुझे यह महसूस कराया गया कि मैं कमतर हूं। जबकि में अपने लोगों की जिंदगी को सुरक्षित बनाने के लिए दिन-रात एक करता रहा। मैंने अपना हर सपना तोड़ दिया और मिला यह कि मुझसे पूछा जाता है कि मैंने क्या किया? बीते एक दशक में जो 126 मेलोडी रिलीज हुई हैं, उनके लिए मैंने अपना खून, पसीना और आंसू बहाए हैं।”

Latest Videos

अमाल मलिक ने क्या लिखा?

अमाल मलिक ने आगे लिखा, "मैंने धरती पर मौजूद हर सपने को अपने हाथ से उन तक पहुंचाया है, ताकि वे वे दुनिया के सामने मजबूती के साथ खड़े हो सकें और अपना सिर ऊंचा रख सकें। मैंने अपने भाई (अरमान मलिक) की गायन क्षमता से XYZ के भतीजे या बेटे कहलाने की कहानी को बदल दिया, जो हम आज हैं। जर्नी हम दोनों के लिए शानदार रही, लेकिन पैरेंट्स की करनी की वजह से हम दोनों भाई एक-दूसरे से बहुत दूर हो गए। इन सबने मुझे खुद के लिए कदम उठाने को मजबूर कर दिया। क्योंकि इसने मेरे दिल में बेहद गहरा निशान छोड़ दिया है।"

अमाल मलिक घरवालों पर बरसे

बकौल अमाल, "बीते कई सालों में उन्होंने (घरवालों) मेरी भलाई में खलल डालने और मेरी दोस्ती, मेरे संबंधों, मेरी मानसिकता, मेरे आत्मविश्वास को कम करने का कोई मौक़ा नहीं छोड़ा। लेकिन मैं आगे बढ़ता गया, क्योंकि मैं जानता हूं कि मैं कर सकता हूं और मुझे अपने अडिग होने पर यकीन है। आज हम जिस भी चीज़ पर खड़े हैं, वह सब एक दिमाग और सर्वशक्तिमान के आशीर्वाद की देन है। लेकिन आज मैं ऐसे मोड़ पर खड़ा हूं, जहां मेरी शांति छीन ली गई है। मैं इमोशनली और संभवतः आर्थिक रूप से भी टूट चुका हूं। लेकिन यह मेरी चिंताओं में से सबसे कम है। जो वाकई मायने रखता है, वह यह है कि मैं इन सभी चीजों की वजह से क्लीनिकली डिप्रेशन में हूं। जी हां, मैं अपने एक्शन के लिए खुद को ही जिम्मेदार मानता हूं। लेकिन मेरे आत्मसम्मान को मेरे अपनों ने अनेकों बार कम किया है, जिन्होंने मेरी आत्मा के टुकड़े चुरा लिए हैं।"

अमाल मलिक का ऐलान

अमाल मलिक ने अंत में लिखा है, “आज भारी मन से मैं यह ऐलान करता हूं कि मैं अपने इन व्यक्तिगत संबंधों से दूर जा रहा हूं। अब से मेरे परिवार के साथ मेरी बातचीत पूरी तरह प्रोफेशनल ही होगी। यह गुस्से में लिया गया फैसला नहीं है, बल्कि यह ठीक होने और अपनी जिंदगी को फिर से पाने की जरूरत से पैदा हुआ है। अब और अतीत को अपने भविष्य को लूटने नहीं दूंगा। मैं ईमानदारी और ताकत से टुकड़े-दर-टुकड़े अपनी जिंदगी के पुनर्निर्माण के लिए प्रतिबद्ध हूं।”

 

 

अमाल मलिक ने अपनी पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, "प्यार और शांति।" इसके साथ रेड हार्ट और फोल्डिंग हैंड्स की इमोजी भी शेयर की है। अमाल की पोस्ट देखने के बाद उनके दोस्त और फ्रेंड्स उन्हें सपोर्ट कर रहे हैं और उनके लिए दुआ भी कर रहे हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

Lok Sabha में Waqf Amendment Bill के पारित होने पर BJP सांसद Kangana Ranaut का बयान
Waqf Bill Passed in LS: मुस्लिम समुदाय ने 'नरेंद्र मोदी जिंदाबाद' के लगाए नारे, फटाके फोड़ मनाया जश्न