रेखा को लेकर राकेश रोशन को मिली थी चेतावनी, डायरेक्टर ने सालों बाद खोला राज

सार

Rakesh Roshan On Rekha: राकेश रोशन ने बताया कि 'खून भरी मांग' में रेखा को कास्ट करने से पहले लोग उन्हें चेतावनी दे रहे थे। उन्होंने रेखा से सीधे बात की और उनसे पूछा कि क्या वे उन्हें परेशान करेंगी।

Rakesh Roshan Praises Rekha: रेखा बॉलीवुड की एवरग्रीन एक्ट्रेस हैं। उन्होंने बॉक्स ऑफिस पर कई शानदार फ़िल्में दी हैं और दर्शकों का दिल जीता है। 'खून भरी मांग' भी रेखा की ऐसी फिल्म है, जिसमें उनके किरदार को दर्शकों ने खूब पसंद किया था। 1988 में रिलीज हुई इस फिल्म का निर्देशन राकेश रोशन ने किया था और बतौर डायरेक्टर यह उनकी दूसरी फिल्म थी। राकेश रोशन की मानें तो जिस वक्त उन्होंने रेखा को फिल्म में कास्ट किया, तब कई लोगों ने उन्हें चेताया था और कहा था कि एक्ट्रेस का व्यवहार अनप्रोफेशनल है और वे उनके साथ काम कर परेशान हो जाएंगे।

रेखा को लेकर क्या कहते थे लोग?

न्यूज एजेंसी ANI को दिए इंटरव्यू में राकेश रोशन ने 'खून भरी मांग' से जुड़ा किस्सा शेयर किया और बताया कि रेखा को लेकर लोगों की वॉर्निंग मिलने के बाद उन्होंने क्या किया था। बकौल राकेश, "रेखा में ऐसी क्वालिटी है, जो बेहद कम हीरोइनों में होती है। वे अपनी हर फिल्म में अलग होती हैं। मैंने एक्टर के तौर पर उनके साथ कुछ फ़िल्में की हैं। खूबसूरत, आक्रमण और औरत।" राकेश आगे बताते हैं कि जब उन्होंने रेखा को 'खून भरी मांग' में मां के रोल के लिए अप्रोच किया तो लोगों ने उन्हें उनके बारे में चेतावनी दी थी और कहा था, "वे कभी वक्त नहीं आती हैं और हमेशा जल्दी जाती हैं।"

Latest Videos

राकेश रोशन ने रेखा से की बात

राकेश रोशन की मानें तो उन्होंने पूरे मामले पर सीधे तौर रेखा से ही बात करने का फैसला लिया। उनके मुताबिक़, उन्होंने रेखा के साथ काम करते वक्त कभी यह महसूस नहीं किया कि उनका व्यवहार पेशेवर नहीं है। इसलिए उन्होंने उनसे बात की। वे कहते हैं, "जब मैं डायरेक्टर के तौर पर रेखा के पास गया तो मैंने उनसे कहा, 'देखो, यह मेरी दूसरी फिल्म है और यह बेहद मुश्किल विषय है। यह महिला प्रधान फिल्म है। इस फिल्म के साथ मैं रिस्क ले रहा हूं।' कहानी यह थी कि क्लाइमैक्स में पत्नी ही पति का क़त्ल कर देती है। मैंने सीधे तौर पर उनसे पूछा, 'तुम मुझे परेशान तो नहीं करोगी?' वे बोलीं, 'क्या बात कर रहे हैं? मैंने कभी ऐसा किया है? मैं सिर्फ उन लोगों को परेशान करती हूं, जो मेरा पेमेंट नहीं देते हैं या फिर कमिटमेंट को पूरा करने में फेल रह जाते हैं।" राकेश रोशन का यह इंटरव्यू तेजी से वायरल हो रहा है।

'खूब भरी मांग' के बारे में

बात 'खून भरी मांग' की करें तो इस फिल्म में रेखा के साथ कबीर बेदी, सोनू वालिया, कादर खान, शत्रुघ्न सिन्हा, राकेश रोशन और सईद जाफरी जैसे कलाकारों ने अहम् भूमिका निभाई थी। बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म सुपरहिट रही थी।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Waqf Amendment Bill: Kolkata की सड़कों पर मुस्लिम, कहा- हमने भी चूड़ियां नहीं पहन रखी है
छग से महाराष्ट्र तक...रेलवे के कई प्रोजेक्ट को कैबिनेट की मंजूरी, Ashwini Vaishnaw ने दिया अपडेट