IPL 2025 ने बिगाड़ा बॉलीवुड का खेल, Akshay Kumar को झटका, इन फिल्मों की टली रिलीज

Published : Mar 20, 2025, 02:34 PM ISTUpdated : Mar 20, 2025, 02:45 PM IST
lucknow Ekana stadium house tax dispute ipl 2025 match threat

सार

IPL 2025 शुरू होने से बॉलीवुड में हलचल! कई बड़ी फिल्मों की रिलीज डेट बदली गई। जानिए कौन सी फिल्में अब कब आएंगी!

ipl 2025 impact on bollywood film : 22 मार्च से क्रिकेट के शॉर्टस्ट फॉर्मट टी-20 मैच की शुरुआत होने जा रही है। भारत में लोग फिल्म या फिर क्रिकेट से ही अपना मनोरंजन करते हैं। अब आने वाले दो  महीने से ज्यादा का वक्त आईपीएल के रोमांच में ही बीतने वाला है। इसलिए फिल्म मेकर ने अपनी मेगा बजट मूवी की रिलीज को टालने का फैसला किया है। वहीं कई हिंदी फिल्मों की रिलीज की तारीखें बदलने की वजह से अगले तीन महीने सिनेमाघरों के लिए एकदम ड्राय होने वाले हैं।

अब तीन महीने बाद रिलीज होगी मेगा बजट मूवी

छोटे बजट की मूवी अब सीधे ओटीटी पर रिलीज हो रही हैं। इस वजह से सिनेमाघरों में फिल्मों का टोटा हो जाता है। वहीं  इस समय फिल्मों की रिलीज कैलेंडर पर एक नजर डालने पर पता चलता है कि अगले तीन महीने बॉलीवुड के लिए मुश्किल भरे रहने वाले हैं। दरअसल अब इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) शुरु होने जा रहा है। 22 मार्च से शुरु होकर ये कॉम्पीटिशन 25 मई को खत्म होगा। इस वजह से मार्च, अप्रैल और मई महीने की कई मूवी की रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया गया है।

इन फिल्मों की रिलीज डेट बढ़ाई गई आगे

अक्षय कुमार और अरशद वारसी स्टारर जॉली एलएलबी 3 अब अगस्त में स्क्रीन पर आएगी। फिल्म मेकर करन जौहर की वरुण धवन, जान्हवी कपूर और सान्या मल्होत्रा स्टारर सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी... अब 18 अप्रैल के बजाय 12 सितंबर को थिएटर मे रिलीज की जाएगी।

फिल्म मार्केट एक्सपर्ट अतुल मोहन के मुताबिक "हर महीने एक या दो बड़ी फ़िल्में रिलीज़ होती हैं, लेकिन छोटे फ़िल्म मेकर आईपीएल के दौरान अपनी फ़िल्में सिनेमाघरों में रिलीज़ करना पसंद नहीं करते। इसलिए, वे अपनी तारीख़ें एक या दो महीने आगे बढ़ा देते हैं।
 

फुले मूवी की नहीं बढ़ाई जाएगी रिलीज डेट

इस बीच महात्मा ज्योतिराव फुले पर बनी मूवी के डायरेक्टर अनंत महादेवन ने कहा कि वे आईपीएल या उसके साथ रिलीज़ होने वाली दूसरी फ़िल्मों से परेशान नहीं हैं: "10 अप्रैल को महात्मा ज्योतिराव फुले की 197वीं जयंती है। तो, हम उस तारीख़ पर ही अपनी मूवी को रिलीज करेंगे, हम इसे कैसे छोड़ सकते हैं? अन्यथा कोई मतलब नहीं होगा।"

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 में ये 8 हसीनाएं रही सिल्वर स्क्रीन से गायब, 4 का देखने मिलेगा 2026 में जलवा
कौन हैं वो 7 स्टार्स, जिन्होंने विलेन बन फिल्म को कराया हिट, लिस्ट में अक्षय खन्ना भी