Salman Khan के लिए आसान नहीं था Sikandar की शूटिंग, Murugadoss ने किया ऐसे मैनेज

Published : Mar 19, 2025, 10:28 PM ISTUpdated : Mar 19, 2025, 10:38 PM IST
Salman Khan Sikandar Shooting Update

सार

सलमान खान की 'सिकंदर' की शूटिंग में कड़ी सुरक्षा बरती गई. डायरेक्टर ने बताया कि धमकी के कारण सेट पर 10-20 हजार लोगों को कंट्रोल करना मुश्किल था.

salman khan sikandar movie security threats :सलमान खान स्टारर सिकंदर 28 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। इस बीच डायरेक्टर एआर मुरुगादॉस ने सेट पर सेफ्टी के साथ काम करने के बारे में खुलकर बात की। सिकंदर को साजिद नाडियाडवाला और सलमान खान की प्रोडक्शन कंपनी ने प्रोड्यस किया है।

सलमान खान की अगली फिल्म सिकंदर इस साल की सबसे अवेटेडत फिल्मों में से एक है। टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में डायरेक्टर आर मुरुगादॉस ने फिल्म की शूटिंग के बारे में बताया, इसमें बहुत अधिक 'high security' शामिल थी।

हर दिन 10 से 20 हजार की कलाकारों को करना होता था कंट्रोल

सलमान के साथ काम करने के एक्सपीरिएंस के बारे में बताते हुए मुरुगादॉस ने कहा, "सलमान सर बिल्कुल अलग हैं। सिकंदर का पैमाना बहुत बड़ा था, हमारे पास अक्सर सेट पर 10,000 से 20,000 लोगों के साथ सीन होते थे। इतनी बड़ी भीड़ को कंट्रोल करने के लिए हाई सिक्योरिटी और इसे मेंटेन करने की जरुरत होती थी। हमारा शेड्यूल बहुत डिमांडिंग के साथ विजी होता था। 

सिक्योरिटी में ही बीत जाता था आधा दिन

सलमान खान को मिली धमकी के बाद सिक्योरिटी कड़ी कर दी गई थी। सेट पर मौजूद सभी एक्सट्रा आर्टिस्ट की जाँच में रोज़ाना 2-3 घंटे लग जाते थे। उनके आने-जाने में ही हमारा पूरा दिन निकल जाता था। हम अक्सर शूटिंग देर से शुरू कर पाते थे। हमारा पूरा शेड्ॉूल अस्त-व्यस्त हो गया। हालांकि एक बार जब हमने खुद को ढाल लिया, तो यह एक रूटीन बन गया और सेट पर बहुत पॉटिटिव एनर्जी थी।"

लॉरेंस बिश्नोई गुट ने दिया सलमान खान को जान से मारने की धमकी

सलमान को लॉरेंस बिश्नोई गुट से लगातार धमकियों मिल रहीं थीं। इस बीच उनके घर पर फायरिग भी की गई थी। वहीं पिछले साल 5 नवंबर को मुंबई पुलिस को लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से कथित तौर पर सलमान खान के खिलाफ एक धमकी भरा मैसेज मिला था। इसमें एक्टर को दो ऑप्शन दिए गए थे- माफ़ी मांगना या ज़िंदा रहने के लिए 5 करोड़ रुपये देना।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

धुरंधर से पहले देखें ये 5 सबसे वायलेंट फिल्में, चौथे वाली देख खड़े होंगे रोंगटे
कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें