अमरूद बेचने वाली महिला ने किया कुछ ऐसा कि इंप्रेस हुईं Priyanka Chopra, खुद शेयर की पूरी स्टोरी

प्रियंका चोपड़ा हुईं एक अमरूद बेचने वाली महिला से इंस्पायर। महिला ने दान लेने से इनकार कर दिया, जिससे प्रियंका को मिली प्रेरणा। जानिए पूरी कहानी!

ग्लोबल एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा इस समय निर्देशक एसएस राजामौली की फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं। हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर बताया कि वो पिछले कुछ दिनों से ओडिशा में कैसे शूट रह रही हैं। हालांकि, विशाखापत्तनम एयरपोर्ट के रास्ते में एक छोटी सी घटना ने उन्हें 'बहुत प्रेरित' किया, और उन्होंने इसे अपने फैंस के साथ शेयर किया।

प्रियंका चोपड़ा ने शेयर क यह इंस्पायरिंग स्टोरी

Latest Videos

प्रियंका चोपड़ा ने कहा, 'मैं ये अक्सर नहीं करती हूं, लेकिन आज मैं बहुत इंस्पायर हुई। मैं मुंबई जाने के रास्ते में विशाखापट्टनम हवाई अड्डे की ओर जा रही थी, तो मैंने एक महिला को अमरूद बेचते हुए देखा। मुझे कच्चे अमरूद पसंद हैं, तो मैं रुकी और मैंने पूछा कि अमरूद कैसे दिए, तो उन्होंने कहा 150 रुपए के, तो मैंने उसे 200 रुपए दिए। वो मुझे चेंज पैसे देने की कोशिश कर रही थी। इस पर मैंने कहा कि आप इसे रख लो। जाहिर है कि वो अमरूद बेचकर अपना गुजारा करती थी। वो थोड़ी देर के लिए चली गई, लेकिन रेड लाइट के ग्रीन होने से पहले वो वापस आई और फिर उसने मुझे दो और अमरूद दिए। वो एक वर्किंग वुमेन थी, उसे दान नहीं चाहिए था। ये बात मुझे बहुत इंस्पायर कर गई।' इसके साथ ही उन्होंने कई और फोटोज शेयर की, जिसमें वो मस्ती करती हुई दिखाई दे रही हैं।

 

प्रियंका चोपड़ा के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स

वर्क फ्रंट की बात करें तो प्रियंका चोपड़ा पिछली बार हॉलीवुड फिल्म 'लव अगेन' में बतौर एक्ट्रेस नजर आई थीं। उनकी आने वाली फिल्मों में हॉलीवुड की 'हेड्स ऑफ स्टेट', 'द ब्लफ' और तेलुगु सिनेमा की SSMB29 शामिल हैं। अभी तक इन फिल्मों की रिलीज डेट सामने नहीं आई है। प्रियंका इस समय राजामौली की फिल्म की शूटिंग कर रही हैं। हालांकि, उन्होंने इस बात की पुष्टि नहीं की है। यह तेलुगू फिल्म है।

Share this article
click me!

Latest Videos

'गौवंश में दुर्गंध आने वालों को यदुवंशी नहीं कहा जा सकता', Akhilesh पर बरसे Acharya Pramod Krishnam
Myanmar Earthquake: कांपी धरती, देखें म्यांमार में भूकंप के बाद तबाही का मंजर
Myanmar Earthquake: म्यांमार-बैंकाक भूकंप की 10 सबसे डरावनी तस्वीरें
Delhi Assembly में जबरदस्त हंगामा, Speaker Vijendra Gupta ने Atishi को निकाला बाहर
म्यांमार में भूकंप के बाद मलबे में बदल गई भारी-भरकम इमारत, बैंकॉक में दहशत से सड़कों पर उमड़े लोग