
Tanushree Dutta Birthday: बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता किसी न किसी वजह से चर्चा में रहती हैं। तनुश्री दत्ता का नाना पाटेकर से लेकर राखी सावंत से विवाद हो चुका है। दरअसल मीटू मूमेंट के दौरान तनुश्री ने नाना पाटेकर पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। राखी सावंत ने तनुश्री दत्ता को लेस्बियन और ड्रग एडिक्ट तक कह दिया। वहीं यह सब सुनकर तनुश्री ने राखी पर केस तक दर्ज कर दिया था।
राखी सावंत ने किया था तनुश्री दत्ता को परेशान
तनुश्री ने कहा था, 'राखी की वजह से मैं काफी इमोशनल और साइकोलॉजिकल ट्रॉमा से गुजरी हूं। राखी ने मेरे बारे में बहुत खराब बातें कही थीं। मुझसे ये बर्दाश्त नहीं हुआ। उसने मेरी पर्सनल लाइफ पर कई तरह की बातें की। राखी की वजह से मैं शादी नहीं कर सकी। राखी ने काफी समय तक मुझे परेशान किया। राखी के पास लाइमलाइट में बने रहने के लिए हर साल एक नया ड्रामा होता है।'
तनुश्री ने आगे कहा था, 'राखी सावंत में मान, मर्यादा, लज्जा, शर्म नाम की कोई चीज ही नहीं है। इज्जत तो उसकी उतारी जाती है, जिसकी इज्जत है। जिसकी इज्जत है ही नहीं, उसे कोई फर्क नहीं पड़ेगा। राखी सावंत को कोई दिमागी बीमारी है। इस वजह से पागल पंती वाली बातें करती हैं।'
कौन हैं तनुश्री दत्ता?
आपको बता दें तनुश्री दत्ता का जन्म 19 मार्च 1984 को जमशेदपुर में हुआ था। पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने मॉडल के रूप में अपने करियर की शुरुआत की साल 2004 में उन्होंने मिस इंडिया यूनिवर्स के खिताब अपने नाम किया। इसके बाद उन्होंने एक्टिंग में कदम रखा और 'आशिक बनाया आपने,' 'रकीब,' 'ढोल,' 'स्पीड' और 'अपार्टमेंट' सहित कई हिट फिल्मों काम किया है। हालांकि, अब कई सालों से वो फिल्मी दुनिया से दूर हो गई हैं, लेकिन वो अपने विवादों की वजग से चर्चा में रहती हैं।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।