Hansal Mehta on bandit queen ott controversy: पॉपुलर फिल्म डायरेक्टर शेखर कपूर ने हाल ही में फिल्म 'बैंडिट क्वींस' के ओटीटी वर्जन के बारे में बात की थी। अब इसके खिलाफ विवाद छिड़ गया और यह खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। जहां नेटिजन्स उनके सपोर्ट में सामने आए। वहीं फिल्म निर्माता हंसल मेहता ने भी बॉलीवुड के इस रवैये की कड़ी आलोचना की। हंसल ने निराशा व्यक्त करते हुए कहा कि फिल्म निर्माता पश्चिम के गुलाम के रूप में व्यवहार किए जाने के आदी हो गए हैं।
हंसल मेहता ने ऐसे लगाई फटकार
हंसल ने लिखा, ‘यह जानकर बहुत दुख होता है कि एक ऐसी फिल्म जिसे हमेशा भारत का गौरव होनी चाहिए, उसके साथ ऐसा व्यवहार किया जाता है, लेकिन फिर इसमें नया क्या है? हम वेस्ट के गुलामों की तरह व्यवहार किए जाने के इतने आदी हो गए हैं। कोई विरोध नहीं। पूरी तरह से हमारा समर्पण है, क्योंकि वो हम पर एहसान कर रहे हैं। एक्टर के रूप में हमारी ईमानदारी ना तो सुरक्षित है और ना ही किसी गिल्ड द्वारा जो संभावित रूप से हमारी रक्षा कर सकती है। तथाकथित एसोसिएशन एक राजनीतिक पार्टी की तरह व्यवहार करने या विभाजनकारी प्रचार करने में व्यस्त है।’
आपको बता दें शेखर ने हाल ही में कहा था कि अमेजन प्राइम पर बैंडिट क्वीन मूल कट से पहचानने लायक नहीं है। उन्होंने कहा कि उनकी फिल्म से सीन काटने से पहले किसी ने उनसे संपर्क करने की जहमत नहीं उठाई। मशहूर फिल्म निर्माता ने सवाल किया, क्या उनमें क्रिस नोलन की फिल्म को उनकी अनुमति के बिना काटने की हिम्मत होगी?