
Salman Khan Sikandar Release Date. सलमान खान काफी समय से अपनी फिल्म सिकंदर (Sikandar) को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। मेकर्स फिल्म के गाने एक के बाद एक रिलीज कर रहे हैं। अब तक करीब 3 गाने रिलीज हो चुके हैं। वहीं, फिल्म की रिलीज डेट को लेकर काफी दिनों से कन्फ्यूजन बना हुआ है। वैसे, तो लंबे समय से यहीं बताया जा रहा है कि मूवी 10 अप्रैल को रिलीज होगी। हालांकि, मेकर्स द्वारा शेयर की गई ताजा जानकारी की मानें तो सिकंदर की फाइनल रिलीज डेट रिवील कर दी गई है। बता दें कि सिकंदर के पहले सलमान 2023 में आई फिल्म टाइगर 3 में नजर आए थे। यशराज फिल्म्स की इस मूवी को दर्शकों द्वारा खास पसंद नहीं किया गया था। हालांकि, फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ से ज्यादा कमाए थे।
बॉलीवुड हंगामा से जुड़े सूत्र की मानें तो सलमान खान की फिल्म सिकंदर की रिलीज डेट मेकर्स ने लॉक कर दी है। फिल्म अब 10 अप्रैल को नहीं बल्कि इसी महीने की 30 तारीख यानी रविवार को रिलीज होगी। कहा जा रहा है कि मेकर्स का मानना है कि सिकंदर की रिलीज के लिए ये सबसे सही दिन है। रविवार को छुट्टी रहती है और इससे सिकंदर को बॉक्स ऑफिस पर काफी फायदा मिलेगा। खबरों की मानें तो ईद 31 मार्च को मनााई जाएगी और इन दिन भी देसभर में छुट्टी रहेगी और सलमान की फिल्म को इसका भी फायदा मिल सकता है।
सलमान खान की सिकंदर की रिलीज को अब ज्यादा दिन नहीं बचे हैं, ऐसे में फैन्स फिल्म के ट्रेलर का इंतजार कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि मेकर्स ट्रेलर की तैयारी कर रहे हैं, हालांकि, इसे कब रिलीज किया जाएगा, इसकी जानकारी सामने नहीं आई है। बता दें कि 200 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म को एआर मुरूगादास ने डायरेक्ट किया है। इसके प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला हैं। फिल्म में सलमान के साथ रश्मिका मंदाना, काजल अग्रवाल, सत्यराज, शरमन जोशी और प्रतीक बब्बर लीड रोल में हैं।