कन्फ्यूजन दूर कन्फर्म हुई सलमान खान की Sikandar की रिलीज डेट, इस दिन होगा धमाका

Published : Mar 19, 2025, 10:21 AM IST
salman khan film sikandar final date revealed movie to release on 30 march

सार

Salman Khan की फिल्म 'सिकंदर' की रिलीज डेट मेकर्स द्वारा कन्फर्म कर दी गई है। बता दें कि डायरेक्टर एआर मुरूगादास की इस एक्शन पैक्ड फिल्म का बजट 200 करोड़ है। इसके प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला हैं।

Salman Khan Sikandar Release Date. सलमान खान काफी समय से अपनी फिल्म सिकंदर (Sikandar) को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। मेकर्स फिल्म के गाने एक के बाद एक रिलीज कर रहे हैं। अब तक करीब 3 गाने रिलीज हो चुके हैं। वहीं, फिल्म की रिलीज डेट को लेकर काफी दिनों से कन्फ्यूजन बना हुआ है। वैसे, तो लंबे समय से यहीं बताया जा रहा है कि मूवी 10 अप्रैल को रिलीज होगी। हालांकि, मेकर्स द्वारा शेयर की गई ताजा जानकारी की मानें तो सिकंदर की फाइनल रिलीज डेट रिवील कर दी गई है। बता दें कि सिकंदर के पहले सलमान 2023 में आई फिल्म टाइगर 3 में नजर आए थे। यशराज फिल्म्स की इस मूवी को दर्शकों द्वारा खास पसंद नहीं किया गया था। हालांकि, फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ से ज्यादा कमाए थे।

मेकर्स ने लॉक की सलमान खान की सिकंदर की रिलीज डेट

बॉलीवुड हंगामा से जुड़े सूत्र की मानें तो सलमान खान की फिल्म सिकंदर की रिलीज डेट मेकर्स ने लॉक कर दी है। फिल्म अब 10 अप्रैल को नहीं बल्कि इसी महीने की 30 तारीख यानी रविवार को रिलीज होगी। कहा जा रहा है कि मेकर्स का मानना है कि सिकंदर की रिलीज के लिए ये सबसे सही दिन है। रविवार को छुट्टी रहती है और इससे सिकंदर को बॉक्स ऑफिस पर काफी फायदा मिलेगा। खबरों की मानें तो ईद 31 मार्च को मनााई जाएगी और इन दिन भी देसभर में छुट्टी रहेगी और सलमान की फिल्म को इसका भी फायदा मिल सकता है।

सलमान खान की सिकंदर के ट्रेलर का इंतजार

सलमान खान की सिकंदर की रिलीज को अब ज्यादा दिन नहीं बचे हैं, ऐसे में फैन्स फिल्म के ट्रेलर का इंतजार कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि मेकर्स ट्रेलर की तैयारी कर रहे हैं, हालांकि, इसे कब रिलीज किया जाएगा, इसकी जानकारी सामने नहीं आई है। बता दें कि 200 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म को एआर मुरूगादास ने डायरेक्ट किया है। इसके प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला हैं। फिल्म में सलमान के साथ रश्मिका मंदाना, काजल अग्रवाल, सत्यराज, शरमन जोशी और प्रतीक बब्बर लीड रोल में हैं।

 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Dhurandhar Day 40 Collection: 1300 करोड़ी हुई रणवीर सिंह की फिल्म, 40वें दिन की इतनी कमाई
Lohri 2026: वो 6 फिल्में जिसमें दिखी लोहड़ी की रौनक, एक में धर्मेंद्र संग दिखे सनी-बॉबी