पता चल गया कब आएगा सनी देओल की Jaat का ट्रेलर, इस खास सिटी में होगा लॉन्च

Published : Mar 19, 2025, 08:17 AM IST
Sunny Deol Film Jaat Trailer

सार

Sunny Deol की फिल्म 'जाट' के ट्रेलर रिलीज को लेकर जानकारी सामने आई है। आपको बता दें कि फिल्म जाट 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है, जिसमें रणदीप हुड्डा विलेन के रोल में नजर आएंगे।

Sunny Deol Film Jaat Trailer. सनी देओल (Sunny Deol) की मोस्ट अवेटेड फिल्म जाट (Jaat) की रिलीज का फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म में सनी का एक बार अलग लुक और अवतार देखने को मिलेगा। इसी बीच सनी की इस एक्शन पैक्ड फिल्म को लेकर धमाका करने वाली खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म जाट की ट्रेलर रिलीज डेट रिवील कर दी गई है, जिससे फैन्स का एक्साइटमेंट और ज्यादा बढ़ गया है। सनी ने खुद इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए बताया है कि जाट का ट्रेलर 22 मार्च को रिवील किया जाएगा। फिल्म का ट्रेलर विद्यानगर स्टेडियम, जयपुर में शाम 5 बजे लॉन्च किया जाएगा है।

सनी देओल की फिल्म जाट के बारे में

आपको बता दें कि हाल ही में सनी देओल की फिल्म जाट का टीजर रिलीज किया गया था, जिसे देखने के बाद फैन्स और ज्यादा क्रेजी हो गए हैं। बता दें कि फिल्म जाट अगले महीना यानी 10 अप्रैल को रिलीज हो रही है। फिल्म को दुनियाभर के सिनेमाघरों में हिंदी के साथ तमिल और तेलुगु भाषा में भी रिलीज किया जाएगा। बता दें कि सनी की इस फिल्म में रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) खूंखार विलेन का किरदार निभाते नजर आएंगे। फिल्म को गोपीचंद मलिनेनी ने डायरेक्ट किया है। इसके प्रोड्यूसर टीजी विश्व प्रसाद और नवीन यरनेनी है। फिल्म में सनी के साथ विनीत कुमार सिंह, रेजिना कैसेंड्रा और सैयामी खेर नजर आएंगे। खबरों की मानें तो फिल्म को 100 करोड़ के बजट में तैयार किया है।

गदर 2 से मचा चुके है सनी देओल गदर

फिल्म जाट से पहले सनी देओल 2023 में आई फिल्म गदर 2 में नजर आए थे। अब दो साल बाद वे सिल्वर स्क्रीन पर नजर आएंगे। फिल्म गदर 2 ने रिलीज के साथ बॉक्स ऑफिस पर गदर मचाया था। इस फिल्म से सनी ने जबरदस्त कमबैक किया था। डायरेक्टर अनिल शर्मा ने फिल्म को 60 करोड़ के बजट में तैयार किया था और मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर 691.08 करोड़ का कलेक्शन किया था। फिल्म में सनी के साथ अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा लीड रोल में थे।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 की वो 10 इंडियन फ़िल्में, जिन्हें गूगल पर लोगों ने सबसे ज्यादा सर्च किया
Dhurandhar X Review: एक्शन पैक्ड, देशभक्ति से भरी... 'धुरंधर' देख क्या बोले लोग