वो एक्ट्रेस जिसने नाना पाटेकर पर लगाए गंभीर आरोप, इन हीरोइन ने किया था सपोर्ट

नाना पाटेकर और तनुश्री दत्ता का विवाद 2018 में शुरू हुआ, जब तनुश्री ने नाना पर उत्पीड़न का आरोप लगाया। तनुश्री ने फिल्म 'हॉर्न ओके प्लीज' के सेट पर असहज महसूस करने की बात कही थी।

nana patekar tanushree dutta controversy : नाना पाटेकर और बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता  के  विवाद ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरी थीं। इस कंट्रवर्सी की शुरुआत  साल 2018 में एक फिल्म की शूटिंग के दौरान उत्पीड़न के आरोपों से हुई। हालांकि नाना पाटेकर ने इन आरोपों को बेवुनियाद बताया था। 

एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने बॉलीवुड के सीनियर एक्टर नाना पाटेकर और कोरियोग्राफर गणेश आचार्य पर फिल्म 'हॉर्न ओके प्लीज' (2008) में एक इंटीमेट सीन और डांस के लिए प्रेशर बनाने का आरोप लगाया था। तनुश्री के मुताबिक ये डांस उनके कॉन्ट्रेक्ट में शामिल नहीं था। वे ऐसे किसी भी अश्लील नृत्य करने के लिए राजी नहीं थीं। 

Latest Videos

तनुश्री ने उस दौरान आरोप लगाया था कि नाना पाटेकर और गणेश आचार्य ने उन्हें इसके लिए काफी  प्रेशर दिया था।  इस वजह से  वे खुद को असहज महसूस कर हीं थीं। बाद में इस  मामने ने मीटू की शक्ल अख्तियार कर ली थी। वहीं कई पॉलिटकल पार्टियां इसमें शामिल हो गई थीं। वहीं नाना पाटेकर ने तमाम आरोपों को बेवुनियाद बताया था। उन्होंने कहा था कि इस मामले को लेकर उनके पास को कानूनी नोटिस प्राप्त नहीं हुआ है।

तनुश्री आउट, राखी सावंत इन

2008 में तनुश्री दत्ता ने सिने एंड टेलीविजन आर्टिस्ट एसोसिएशन (CINTAA) में अपनी शिकायत दर्ज कराते हुए नाना पाटेकर पर गंभीर आरोप लगाए थे। इसके बाद तनुश्री को फिल्म 'हॉर्न ओके प्लीज' से आउट करके उनकी जगह राखी सावंत को कास्ट किया गया था। वहीं एक्ट्रेस पर एक काउंटर एफआईआर भी दर्ज की गई थी। इसकी वजह से वे कानूनी झमेले में पड़ गई थी। ।

विवाद ने तनुश्री दत्ता को किया बीमार

तनुश्री दत्ता इस मामले से सदमे में आ गई थीं। उनकी मेंटल हेल्थ पर इसका गहरा असर पड़ा था। उन्हें पोस्ट-ट्रॉमेटिक स्ट्रेस डिसऑर्डर (PTSD) भी हो गया था। इसके बाद तो उनका किसी शूटिंग में मन ही नहीं लगता था। कंट्रोवर्सी के बाद की कई फिल्म मेकर तनुश्री के साथ काम करना चाहते थे, लेकिन एक्ट्रेस ने इससे इंकार कर दिया। आखिरकार उन्होंने इससे उबरने के लिए धर्म की राह चुनी। 

नाना पाटेकर के खिलाफ इन  एक्ट्रेस ने किया फुल सपोर्ट

तनुश्री दत्ता को उस दौरान कंगना रनौत,प्रियंका चोपड़ा, सोनम कपूर जैसी लीड एक्ट्रेस का सपोर्ट मिला था। सभी ने एक स्वर में पूरा सपोर्ट तनुश्री को दियाथा। हालांकि तनुश्री ने इस विवाद के बाद भी नाना पाटेकर के साथ काम करना जारी रखा था।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Meerut Murder Case: Muskan-Saurabh के पड़ोसियों ने सौरभ हत्याकांड पर क्या कुछ बताया?
केरल भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष बनने जा रहे राजीव चंद्रशेखर, जानें अब तक का सफर
मुस्लिम संगठन ने सीएम Nitish Kumar की Iftar पार्टी को किया बॉयकॉट, तो Chirag Paswan ने उठाए सवाल
Surbhi Raj Murder Case: Patna Lady Doctor Murder की पूरी कहानी, गोलियों से भूना | Bihar Police
Sushant Singh Rajput Death Case को किया गया बंद, क्या बोले Bihar के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे