सावन में अमरनाथ यात्रा, अब दरगाह में दिखीं सारा अली खान, फैंस ने कहा- यंग जनरेशन को आपसे सीखना चाहिए

Published : Jul 25, 2023, 08:37 AM ISTUpdated : Jul 25, 2023, 08:41 AM IST
Sara Ali Khan

सार

सारा अली खान ने अमरनाथ डायरी से कुछ वीडियो और तस्वीरें शेयर की है। एक वीडियो में सारा छोटी सी झोपड़ी में बच्चों के साथ बहुत ही कूल अंदाज़ में बैठे हुए दिख रही हैं। दूसरे वीडियो में वह पूल के अंदर एक छोटे बच्चे के साथ अठखेलियां करती नजर आ रही हैं ।

एंटरटेननमेंट डेस्क । एक्ट्रेस सारा अली खान ( Sara Ali Khan) ने अपने फैंस के साथ अपनी कश्मीर की कुछ लेटेस्ट तस्वीरें और वीडियो शेयर किए हैं । ज़रा हटके ज़रा बचके एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें पोस्ट कीं। पहली तस्वीर में सारा को दरगाह के बाहर अल्लाह को याद करते हुए देखा जा सकता है। उन्होंने अपनी अमरनाथ यात्रा के कुछ वीडियो भी शेयर किए हैं ।

सारा ने अमरनाथ यात्रा से शेयर किया पोस्ट

एक वीडियो में सारा छोटी सी झोपड़ी में बच्चों के साथ बहुत ही कूल अंदाज़ में बैठे हुए दिख रही हैं। दूसरे वीडियो में वह पूल के अंदर एक छोटे बच्चे के साथ अठखेलियां करती नजर आ रही हैं । एक फोटो में सारा रात में खुले में बैठी हुई हैं। एक अन्य तस्वीर में वे स्वेटशर्ट और डेनिम में हरियाली के बीच पोज देते हुए नजर आईं। पोस्ट के साथ उन्होंने एक छोटा सा नोट भी लिखा, “सवाल: हमें शांति कहां और कैसे मिल सकती है ? जवाब: हर जगह, बस भीतर देखो।''

 

 

 

फैंस ने की सारा की जमकर तारीफ

जैसे ही उन्होंने पोस्ट शेयर की, फैंस ने इसपर ज़बरदस्त कॉमेंट किए हैं। एक शख्स ने लिखा, ''इस जनरेशन को आपसे बहुत कुछ सीखना है। आप यूनिक हैं, काइंड और ह्यूमन।” एक दूसरे यूजर ने लिखा था, “आप बहुत प्यारे हैं स्टार किड हैं। बिल्कुल कोई एटीट्यूड नहीं, आप जहां भी जाते हैं आपको लोगों के साथ अच्छे से घुलमिल जाते हैं। आपको इस तरह देखकर बहुत अच्छा लगता है।

अमरनाथ यात्रा पर गई थीं सारा

हाल ही में सारा ने अपनी अमरनाथ जर्नी की एक झलक शेयर की है । वीडियो के साथ उनकी पहली फिल्म केदारनाथ का गाना नमो नमो भी था। वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ''जय बाबा बर्फानी.''

सारा के अकमिंग प्रोजेक्ट्स

सारा को हाल ही में विक्की कौशल के साथ जरा हटके जरा बचके ( Zara Hatke Zara Bachke ) में देखा गया था, जिसने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस किया था। उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट में अनुराग बसु की मेट्रो इन डिनो शामिल है। इस फिल्म में आदित्य रॉय कपूर, कोंकणा सेन शर्मा ( Aditya Roy Kapur, Konkona Sen Sharma) पंकज त्रिपाठी फातिमा सना शेख, अनुपम खेर, अली फज़ल और नीना गुप्ता ( Pankaj Tripathi, Fatima Sana Shaikh, Anupam Kher, Ali Fazal and Neena Guptaभी लीड रोल में हैं।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Dhurandhar 2 का रणवीर सिंह ने खोला राज? दानिश पंडोर के किरदार से उठाया पर्दा
क्या Kangana Ranaut ने बनारस को किया गंदा? मणिकर्णिका ने दी सफाई