Do You Wanna Partner Trailer: तमन्ना भाटिया-डायना पेंटी की मजेदार सीरीज, जानिए कब और कहां होगी स्ट्रीम?

Published : Aug 29, 2025, 05:35 PM IST
Tamanna Bhatia Diana Penty New Series

सार

Do You Wanna Partner दो सबसे अच्छी सहेलियों शिखा और अनाहिता पर फोकस्ड है, जो पुरुष-प्रधान उद्योग में एक क्राफ्ट बियर स्टार्टअप शुरू करती हैं। यह सीरीज़ उनकी चुनौतियों, दोस्ती और व्यावसायिक बाधाओं से जूझने की उनकी जुगाड़ की भावना को दर्शाती है।

Amazon Prime Video New Series: अमेजन प्राइम वीडियो ने अपनी अपकमिंग हिंदी ओरिजिनल कॉमेडी-ड्रामा सीरीज़ ‘डू यू वाना पार्टनर’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया है। यह सीरीज़ करन जौहर के धर्मैटिक एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी है। करन जौहर के साथ अदार पूनावाला और अपूर्व मेहता भी इसके प्रोड्यूसर हैं।  शोमेन मिश्रा और अर्चित कुमार एग्जीक्यूटिव प्रोडूसर हैं। इस सीरीज़ का निर्देशन कॉलिन डी’कुन्हा और अर्चित कुमार ने किया है। स्क्रिप्ट नंदिनी गुप्ता, आर्ष वोरा और मिथुन गांगोपाध्याय ने लिखी है। सीरीज में मुख्य भूमिका तमन्ना भाटिया और डायना पेंटी ने निभाई है। उनके साथ जावेद जाफ़री, नकुल मेहता, श्वेता तिवारी, नीरज काबी, सूफ़ी मोतीवाला और रणविजय सिंहा भी अहम किरदार में दिखाई देंगे।

क्या है'डू यू वाना पार्टनर' की कहानी?

‘डू यू वाना पार्टनर’ के ट्रेलर में दो जिगरी दोस्तों शिखा (तमन्ना भाटिया) और अनाहिता (डायना पेंटी) की कहानी दिखी है, जो अपने  क्राफ्ट बीयर ब्रांड लॉन्च करने के शानदार आइडिया के साथ स्टार्ट-अप वर्ल्ड में कदम रखती हैं। लेकिन उनके इस सफ़र में उन्हें कई अडचनों का सामना करना पड़ता है। कभी पहले से पांव जमा चुके बीयर मार्केट के दिग्गज आगे बढ़ने से रोकते हैं तो कहीं माफिया का सामना करना पड़ता है। ऐसे में दोनों में मिलकर एक जुगाड़ लगाती हैं। वह जुगाड़ क्या है?  क्या अडचनों को पार कर क्या शिखा और अनाहिता पुरुष प्रधान दुनिया में बीयर ब्रांड बनाने का सपना पूरा कर पाएंगी? या फिर अपने ही बिछाए जाल में फंसकर टूटकर बिखर जाएंगी? इन सवालों के जवाब आपको सीरीज रिलीज होने के बाद मिलेंगे। 

इसे भी पढ़ें : Arvind Akela Kallu की नई भोजपुरी फिल्म 'मेहमान' का फर्स्ट लुक, जानिए कब रिलीज होगा ट्रेलर?

सीरीज को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं तमन्ना भाटिया-डायना पेंटी

तमन्ना भाटिया अपनी इस नई सीरीज को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं। उन्होंने कहा कि यह शो इमोशनली जटिल है, लेकिन मजेदार शोज में से एक है। वे कहती हैं कि यह सीरीज महिला मित्रता और बहनचारे को सेलिब्रेट करती है। वे इस सीरीज में शिखा का रोल कर रही हैं। अनाहिता के रोल में डायना पेंटी दिखेंगी। उन्होंने भी इस सीरीज को पार्टनरशिप के साथ-साथ महिला दोस्ती के अटूट बंधन की कहानी बताया है। ‘डू यू वाना पार्टनर’ का प्रीमियर भारत सहित दुनिया के 240 से अधिक देशों में 12 सितंबर को प्राइम वीडियो पर किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें : 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' का टीजर हुआ रिलीज, 1 मिनट के वीडियो में यह चीज नहीं आई लोगों को पसंद

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Kis Kisko Pyaar Karoon 2 Review: मजेदार या बोरिंग? जानिए कैसी है कपिल शर्मा की नई फिल्म?
Dhurandhar Banned: 300 CR+ कमाने वाली 'धुरंधर' आखिर क्यों हुई इन 6 देशों में क्यों बैन?