'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' का टीजर हुआ रिलीज, 1 मिनट के वीडियो में यह चीज नहीं आई लोगों को पसंद

Published : Aug 29, 2025, 02:50 PM ISTUpdated : Aug 29, 2025, 03:00 PM IST
Sunny Sanskari Teaser

सार

Sunny Sanskari Teaser: वरुण धवन, जान्हवी कपूर, सान्या मल्होत्रा और रोहित सराफ स्टारर फिल्म 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' का टीजर रिलीज हो गया है। दर्शकों को इसमें वरुण की कॉमेडी और सान्या-रोहित की स्क्रीन प्रेजेंस पसंद आई।

Varun Janhvi New Film Teaser Video: रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' का टीजर 29 अगस्त को रिलीज हो गया है। इसमें वरुण धवन और जान्हवी कपूर के साथ सान्या मल्होत्रा ​​और रोहित सराफ की अनोखी लव स्टोरी की झलक दिखाई गई है। ऐसे में आइए जानते हैं कि इस टीजर को देखकर लोगों ने कैस रिएक्ट किया।

कब रिलीज होगी 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी'

'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' का टीजर शेयर कर धर्मा प्रोडक्सन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट लिखा, 'चार लोग, दो दिल तोड़ने वाले, एक शादी। फिल्म 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' का टीजर रिलीज हो गया है। यह फिल्म 2 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।' इस टीजर में एंटरटेनमेंट का जबरदस्त डोज देखने को मिल रहा है। जहां वरुण अपनी कॉमेडी से सबको हंसाते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं जान्हवी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई हैं।। हालांकि, इस दौरान सान्या और रोहित के स्क्रीन प्रेजेंस ने सबका ध्यान खींचा है।

ये भी पढ़ें..

ये है बॉलीवुड का सबसे हसीन चेहरा, इस गाने में दिखीं सबसे सुंदर, जानें किसने बताया नाम?

लोगों को कैसा लगा 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' का टीजर

हालांकि, इस फिल्म का टीजर सोशल मीडिया यूजर्स को कुछ खास पसंद नहीं आया। जहां कई लोगों ने वरुण और जान्हवी के बीच केमिस्ट्री की कमी पर निराशा जताई। वहीं कुछ सोशल मीडिया यूजर्स को तो यह भी लगा कि सान्या लीड रोल के ज्यादा अच्छी लगतीं। एक यूजर ने लिखा, 'इस टीजर में जान्हवी कुछ कर ही नहीं पा रही हैं। इस टीजर में सिर्फ सान्या और रोहित ने ही मेरा ध्यान खींचा है।' दूसरे ने लिखा, 'काश रोहित और सान्या असल में लीड जोड़ी होते।' वहीं तीसरे ने लिखा, 'यकीन नहीं हो रहा कि सान्या मल्होत्रा ​​एक छोटा किरदार निभा रही हैं।' 

किस फिल्म से होगा 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' का क्लैश

आपको बता दें करण जौहर, अपूर्व मेहता, अदार पूनावाला और शशांक खेतान ने इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है। इस फिल्म में वरुण, जान्हवी कपूर, सान्या मल्होत्रा ​​और रोहित सराफ के अलावा मनीष पॉल और अक्षय ओबेरॉय भी अहम रोल में नजर आएंगे। यह फिल्म 2 अक्टूबर 2025 को रिलीज होने वाली है। ऐसे में इस फिल्म का क्लैश ऋषभ शेट्टी की फिल्म 'कंतारा: चैप्टर 1' से होगा।

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

'मैंने आज तक ऐसा...', AR Rahman पर कंगना रनौत का बड़ा हमला
Border 2 Behind The Scenes: 'बॉर्डर 2' के सेट पर ऐसा होता था सनी देओल का अंदाज़, देखें 15 PHOTO