असरानी को क्यों खाने पड़े पेड़ों के पत्ते, जब शोले के जेलर की ऐसी हो गई थी हालत

Published : Aug 29, 2025, 12:01 PM IST
Asrani

सार

Asrani ने बीबीसी न्यूज पॉडकास्ट में बताया कि साउथ से हिंदी रीमेक मूवी में वे अपनी प्रेमिका का इंतज़ार का सीन कर रहे थे। इसमें डायरेक्टर ने उन्हें पेड़ के पत्ते खाने को कहा गया। डायरेक्टर  इस सीन में कोई बदलाव के लिए तैयार नहीं थे।

Why did Asrani have to eat wild leaves: शोले फिल्म में अंग्रेजों के ज़माने के जेलर सीन तो आपको याद ही होगा। 70- 80 के दशक के कॉमेडी एक्टर असरानी अपने एक्सप्रेशन और एक्टिंग से दर्शकों को खूब गुदगुदाते थे। हालांकि इसके लिए उन्हें कभी- कभी अजीबोगरीब काम भी करने पड़ जाते थे। असरानी ने हाल ही में BBC NEWS के पॉडकास्ट में एक बेहद रोचक किस्सा बयां किया। एक डायरेक्टर उन पर रोमांटिक सीन फिल्माने चाहते थे, लेकिन उसमें हीरोइन या कोई को-एक्ट्रेस नहीं थी। असरानी ने बताया कि, मुझे अपनी प्रेमिका का जंगल में एक पेड़ के नीचे बैठकर इंतजार करना था। उन्होंने मुझसे पूछा कि इस सीन को कैसे करोगे। तो मैं ने कहा कि मैं अपना घड़ी देखूंगा...जंगल में पेड़ों के आसपास जाकर ताकाझांकी करूंगा...पैर से मिट्टी कुरेदूंगा..वगैरह..वगैरह ऐसा करके उसका इंतजार करता दिखूंगा।

डायरेक्टर की जिद की वजह से असरानी को खाने पड़े पत्ते

इसके बाद डायरेक्टर ने जो सीन मुझसे करने को कहा, इससे तो मेरे होश ही उड़ गए। वो बोले नहीं आपको ये सब नहीं करना है। आपको उस पेड़ की जंगली पत्तियां चबाना है। अब इसके बाद तो मेरे पास कुछ कहने को रह ही नहीं गया । मैं शॉक्ड हो गया, कुछ देर सोचने के बाद मैं ने कहा...लेकिन इससे इंतजार कैसे मुकम्मल होगा। इसके बाद उन्होंने साउथ की उस मूवी का सीन दिखाया, जिसका रीमेक बनाया जा रहा था। वो बोले ये सीन सुपरहिट हुआ था...इसमें कोई छेड़छाड़ मैं नहीं करूंगा। असरानी ने आगे बताया कि सुपरहिट फिल्मों के रीमेक के सीन के साथ डायरेक्टर इतना पजेसिव होता है कि वो उसमें कोई चेंज नहीं करना चाहता। तो फिर हमने खाए वही जंगली पत्ते, कोई और ऑप्शन ही नहीं था।

ये भी पढ़ें-
अंबानी परिवार ने किया गणपति बप्पा का विसर्जन, वायरल हो रहा रणवीर सिंह का जोरदार डांस

असरानी का करियर

असरानी बीते 5 दशक से बॉलीवुड में काम कर रहे हैं। उन्होंने 350 से भी अधिक हिंदी और गुजराती फिल्मों में एक्टिंग का जौहर दिखाया है। राजेश खन्ना, अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र, जितेंद्र, अक्षय कुमार तक के साथ उन्होंने कॉमेडी सीन में अपनी महारत सिद्ध की है। 'शोले' के जेलर रोल के लिए तो उन्हें हमेशा से याद किया जाता है। असरानी ने कॉमेडी, सपोर्टिंग किरदार में भी अपना लोहा मनवाया है। गुजरात फिल्म इंडस्ट्री में तो वे भी लीड एक्टर भी रहे और 'चाला मुरारी हीरो बनने', 'सलाम मेमसाब' जैसी फिल्मों में उनकी मुख्य भूमिका रही है।

 

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Dhurandhar देख क्रेजी हुए पाकिस्तानी, Video में देखें कैसे की भर-भर कर तारीफ़
200Cr पार करने वाली 2025 की 7वीं फिल्म धुरंधर, लिस्ट में देखें बाकी कौन सी फिल्में?