
Ambani Ganpati Celebration: बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण 28 अगस्त को अंबानी परिवार के गणपति सेलिब्रेश में शामिल हुए। इस दौरान दोनों ट्रेडिशनल लुक में भगवान गणेश की पूजा करते हुए दिखाई दिए। दोनों काफी अच्छे लग रहे थे। अब वहां से उनके कई वीडियोज सामने आ रहे हैं, जिसमें रणवीर देवा श्री गणेशा गाने पर दिल खोलकर नाचते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो को देखकर लोग रणवीर की एनर्जी की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
रणवीर का एक और वीडियो सामने आया, जिसमें वो अंबानी परिवार के एक गेस्ट के साथ पूरे जोश के साथ डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं। रणवीर के डांस वीडियो पर फैन्स की जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली, सोशल मीडिया यूजर्स को उनका डांस मूव्स काफी पसंद आया। उन्होंने रणवीर के बेबाक अंदाज और डांसिंग स्किल्स की जमकर तारीफ की। जहां एक ने लिखा, ‘अपने उत्सवों में आमंत्रित करने के लिए सबसे अच्छा व्यक्ति यह है, जो जिंदगी का आनंद लेना जानता है।’ दूसरे ने लिखा, ‘यह एकमात्र शख्स है, जो सही तरीके से जश्न मनाना जानता है।’ वहीं बाकी लोग रणवीर के नए लुक की भी जमकर तारीफ कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें..
कितने पढ़े लिखे हैं 'परम सुंदरी' के 5 स्टार्स, जानें सबकी एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
रणवीर सिंह के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो आखिरी बार साल 2024 में रिलीज हुई अजय देवगन स्टारर फिल्म 'सिंघम अगेन' में दिखाई दिए थे, जिसे रोहित शेट्टी ने निर्देशित किया था। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर खूब कमाई की थी। वहीं उनकी अपकमिंग फिल्म की बात करें, तो वो फिल्म 'धुरंधर' में नजर आएंगे, जो 5 दिसंबर 2025 को रिलीज होगी। इस फिल्म में रणवीर सिंह के साथ कीर्ति सेनन भी नजर आएंगी। इस फिल्म को आदित्य धर ने डायरेक्ट किया है। वहीं उन्हें आगे फरहान अख्तर निर्देशित 'डॉन 3 में भी देखा जाएगा ।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।