- Home
- Entertainment
- Bollywood
- कितने पढ़े लिखे हैं 'परम सुंदरी' के 5 स्टार्स, जानें सबकी एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
कितने पढ़े लिखे हैं 'परम सुंदरी' के 5 स्टार्स, जानें सबकी एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
Param Sundari Star Cast Education: फिल्म 'परम सुंदरी' 29 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर के अलावा और भी कई स्टार्स नजर आ रहे हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि वो कितने पढ़े लिखे हैं।

सिद्धार्थ मल्होत्रा
सिद्धार्थ मल्होत्रा ने स्कूली पढ़ाई पूरी करने के बाद दिल्ली विश्वविद्यालय के शहीद भगत सिंह कॉलेज से कॉमर्स में ग्रेजुएशन किया। कॉलेज में रहते हुए उन्होंने मॉडलिंग में अपने करियर की शुरुआत की थी।
जान्हवी कपूर
जान्हवी कपूर ने अपनी स्कूली पढ़ाई इकोले मोंडिएल वर्ल्ड स्कूल से पूरी की। इसके बाद उन्होंने न्यूयॉर्क के मैनहट्टन स्थित ली स्ट्रासबर्ग थिएटर एंड फिल्म इंस्टीट्यूट से एक्टिंग का कोर्स किया। फिर पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा।
मनजोत सिंह
मनजोत सिंह ने अपनी स्कूली पढ़ाई दिल्ली से पूरी की है। इसके बाद उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से करेस्पॉन्डेंस कोर्स में एडमिशन लिया, लेकिन उस समय वो किसी फिल्म की शूटिंग कर रहे थे। इसके चलते वो कॉलेज नहीं जा सके।
संजय कपूर
एक्टर संजय कपूर ने केवल 10वीं तक ही पढ़ाई की है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वे स्कूल ड्रॉपआउट हैं, यानी उन्होंने कॉलेज तक नहीं पढ़ाई की है। कहा जाता है कि उन्होंने दसवीं के बाद विदेश में पढ़ने की इच्छा जताई थी, लेकिन उस समय उनके पिता की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी, इसलिए आगे की पढ़ाई नहीं हो पायी।
रेन्जी पणिक्कर
रेन्जी पणिक्कर ने 12वीं के बाद बी.कॉम. किया और फिर तिरुवनंतपुरम के प्रेस क्लब से पत्रकारिता में सर्टिफिकेट प्राप्त किया। इसके बाद उन्होंने जर्नलिज्म में ग्रेजुएशन किया। इसके बाद वो फिल्मी इंडस्ट्री में काम करने लगे।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

