Shamita Shetty Confession: शमिता शेट्टी ने खुलासा किया कि बिग बॉस ने उन्हें शोहरत तो दी, लेकिन मानसिक स्वास्थ्य पर गहरा असर डाला। शो से बाहर आने के बाद उन्हें एंग्जाइटी से जूझना पड़ा और लगभग एक साल तक थेरेपी लेनी पड़ी।

Shamita Shetty On Mental Health: बॉलीवुड एक्ट्रेस शमिता शेट्टी ने हाल ही में कई शॉकिंग खुलासे किए। उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा कि बिग बॉस ने उन्हें उन्हें पहचान तो दिलाई, लेकिन उनके मानसिक स्वास्थ्य पर भी काफी असर डाला। शमिता ने बताया कि शो खत्म होने के बाद बिग बॉस के घर के अंदर के तनावपूर्ण माहौल ने उन्हें एंग्जाइटी का शिकार बना दिया। यहां तक कि इससे बाहर निकलने के लिए उन्हें लगभग एक साल तक प्रोफेशनल थेरेपी लेनी पड़ी।

शमिता शेट्टी को क्यों ले पड़ी थी थेरेपी

शमिता ने घर से बाहर निकलने के बाद अपने इमोशनल स्टेट को याद करते हुए,कहा, 'जब मैं बिग बॉस से बाहर आई, तब मुझे एक साल तक थेरेपी की जरूरत पड़ी क्योंकि मैं समझ नहीं पा रही थी कि मेरे आस-पास क्या हो रहा है। इस पर कैसे रिएक्ट करूं। उन्होंने आगे कहा मेरी रियलिटी और फिक्शन एक-दूसरे से घुल-मिल गई थीं, जिससे मेरे दिमाग में बहुत भ्रम पैदा हो रहा था। मैं बिग बॉस से बहुत ज्यादा बेचैन होकर बाहर आई थी। मैं पहले से ही एंग्जाइटी से जूझ रही थी, इसलिए इसने मेरे लिए और भी मुश्किलें खड़ी कर दीं। मुझे लगता है कि बाहर आने के बाद थोड़ी एग्रेसिव भी हो गई थी, और मुझे लगता है कि घर ने मेरे साथ ऐसा किया, क्योंकि मैं वहां पर अपने हक के लिए लगातार लड़ रही थी।'

ये भी पढ़ें..

Param Sundari में सिद्धार्थ मल्होत्रा-जान्ह्ववी कपूर को कितनी फीस मिली? जानें बाकी 3 स्टार्स को क्या मिला?

शमिता शेट्टी ने क्यों राकेश बापट को किया था डेट

शमिता शेट्टी ने आगे कहा, 'आप सोचिए लगभग हर सुबह उठकर लोग टूथपेस्ट जैसी बेकार जैसी चीजों के लिए एक-दूसरे पर चिल्ला रहे होते थे। यह कोई अच्छा माहौल नहीं है। यह आपको मानसिक रूप से परेशान करता है।' वहीं जब शमिता से बिग बॉस हाउस में हुए प्यार के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, 'जब आप इतने लंबे समय तक घर के अंदर बंद रहते हैं, तो मुझे लगता है कि आपके लिए ऐसे रिश्ते बनाना नैचुरल है। क्योंकि आप सहारे की तलाश करते हैं। यह चीज काफी नैचुरल है।' आपको बता दें शो में शमिता एक्टर राकेश बापट को डेट करने लगी थीं। शमिता शेट्टी को आखिरी बार सुश्रुत जैन द्वारा निर्देशित 'द टेनेंट' (2023) में देखा गया था। वहीं वो हाल ही में अपनी बहन अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के साथ, कपिल शर्मा के शो में स्पेशल गेस्ट के रूप में नजर आई थीं।