
Commotion during the shooting of Ayushmann Khurrana's movie: प्रयागराज में आयुष्मान खुराना स्टारर फिल्म 'पति पत्नी और वो दो' की शूटिंग के दौरान स्थानीय लोगों और क्रू के बीच हाथापाई के बाद अफरा-तफरी मच गई। एक वायरल वीडियो में कुछ लोगों ने यूनिट पर अचानक हमला कर दिया। फुटेज में झड़प और स्थानीय लोगों द्वारा कथित तौर पर कई क्रू मेंबर की पिटाई की तस्वीरें नजर आ रही हैं, लेकिन हाथापाई के पीछे की असली वजह अभी तक साफ नहीं है।
बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना और सारा अली खान इन दिनों उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में अपनी अपकमिंग मूवी 'पति पत्नी और वो दो' की शूटिंग कर रहे हैं। हालांकि, हाल ही में फिल्म की टीम और कुछ स्थानीय लोगों के बीच कथित तौर पर हुई हाथापाई के बाद शूटिंग को रोके जाने की खबरें मिल रही हैं।
इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें कुछ लोग फिल्म की टीम पर हमला करते दिख रहे हैं, इसके बाद पुलिस ने हालात को कंट्रोल करने की कोशिश की। इसके बाद तो यहां मौजूद लोग और भड़क गए। अब यह क्लिप, जो अब ऑनलाइन शेयर की जा रही है, इसने कलाकारों और क्रू की सेफ्टी को लेकर चिंताएं बढ़ा दी हैं।
वायरल वीडियो में लोगों के साथ क्रू की झड़प साफ़ दिखाई दे रही है, स्थानीय लोगों को कथित तौर पर पुलिस के आने के पहले टीम के कई सदस्यों की पिटाई करते देखा जा सकता है। हालांकि अभी तक, न तो 'पति पत्नी और वो दो' के मेकर और न ही कलाकारों ने इस घटना के बारे में कोई ऑफीशियल स्टेटमेंट जारी किया है।
ये भी पढ़ें-
कपिल शर्मा के शो पर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने खोला जिंदगी का सबसे रोचक पन्ना, बताया बेटी के आने से क्या बदला...
रेडिट पर एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें आयुष्मान खुराना एक कार सीक्वेंस की शूटिंग करते दिख रहे हैं। लीड एक्टर बेहद टेंशन में दिख रहे हैं, वहीं सारा अली खान, ड्राइवर सीट पर बैठी, उनसे बातचीत करती नज़र आ रही हैं।