
War 2 Box Office Collection Day 15: डायरेक्टर अयान मुखर्जी की फिल्म वॉर 2 ने जिस धमाके के साथ अपनी शुरुआत की थी, वो अब ढेर होता नजर आ रहा है। ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी की इस फिल्म की हालत बॉक्स ऑफिस पर बहुत ज्यादा खस्ता नजर रही है। मूवी का 15वें दिन का कलेक्शन का आंकड़ा सामने आ गया। sacnilk.com की रिपोर्ट की मानें तो वॉर 2 का कलेक्शन करोड़ों से अब लाखों पर आ गया है। मूवी ने 15वें दिन यानी गुरुवार को 94 लाख का कलेक्शन किया।
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर यानी 14 अगस्त को रिलीज हुई यशराज फिल्म्स की एक्शन पैक्ड फिल्म वॉर 2 ने ओपनिंग डे पर गदर मचाते हुए 52 करोड़ का तगड़ा बिजनेस किया था। दूसरे दिन फिल्म ने 57.85 करोड़ का बिजनेस किया। तीसरे दिन इनसे 33.25 करोड़ की कमाई की। मूवी ने पहले वीकेंड 204.25 करोड़ का कारोबार किया। पहले वीकेंड इसने हिंदी में 150.4 करोड़, तमिल में 1.65 करोड़ और तेलुगु में 52.2 करोड़ का कारोबार किया था। पहले वीक के बाद मूवी के कलेक्शन का आंकड़ा धीरे-धीरे गिरता चला गया। 10वें दिन इसने 6.85 करोड़ का बिजनेस किया। 11वें दिन इसका कलेक्शन 7.25 करोड़ रहा, 12वें इसने 2.15 करोड़ की कमाई की। वहीं, 13वें दिन इसने 2.75 करोड़ कमाए और 14वें दिन इसका कलेक्शन 2.5 करोड़ रहा। 15वें दिन मूवी ने 94 लाख (अनुमानित) का बिजनेस किया। फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर अभी तक 230.69 करोड़ का कारोबार कर लिया है।
ये भी पढ़ें... Janhvi Kapoor की 5 सबसे कमाऊ फिल्में, एक 100 करोड़ पार-जानें बाकियों का हाल
डायरेक्टर अयान मुखर्जी की फिल्म के प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा है। इसमें ऋतिक-जूनियर एनटीआर के साथ कियारा आडवाणी, अनिल कपूर और आशुतोष राणा लीड रोल में हैं। इसका स्क्रीनप्ले श्रीधर राघवन और अब्बास टायरवाला ने लिखी है। इसमें प्रीतम का म्यूजिक है। 400 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म की शूटिंग मुंबई के अलावा स्पेन, इटली, अबू धाबी में की गई। बता दें कि ये 2019 में आई फिल्म वॉर का सीक्वल है। इसमें ऋतिक के साथ टाइगर श्रॉफ और वाणी कपूर लीड रोल में थे। 170 करोड़ के बजट वाली इस फि्लम ने 475.62 करोड़ कमाए थे। इसके डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद थे।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।