Ameesha Patel ने 25 साल में की 36 फिल्में, हिट बस 3- सिर्फ एक हुई 500 करोड़ पार

Published : Aug 19, 2025, 10:28 AM IST

Ameesha Patel Bollywood: डायरेक्टर अनिल शर्मा ने हाल ही में गदर 3 को लेकर अपडेट शेयर किया है। इसके साथ अमीषा पटेल भी लाइमलाइट में आ गई हैं। इस मौके पर आपको अमीषा की डेब्यू फिल्म, एक्टिंग करियर और उनकी हिट फ्लॉप फिल्मों के बारे में बताते हैं। 

PREV
15
किस फिल्म से किया था अमीषा पटेल ने डेब्यू

अमीषा पटेल ने 2000 में आई फिल्म कहो ना प्यार है से बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखा था। ऋतिक रोशन के साथ वाली इस फिल्म ने रिलीज के साथ धमाका किया था। डायरेक्टर-प्रोड्यूसर राकेश रोशन की मूवी में अनुपम खेर, दलीप ताहिल, मोहनीश बहल, आशीष विद्यार्थी, सतीश शाह, फरीदा जलाल भी थे। मूवी इतनी हिट रही कि इसने 92 अवॉर्ड्स अपने नाम किए थे। 10 करोड़ के बजट वाली फिल्म ने 80 करोड़ कमाए थे।

25
अमीषा पटेल की हिट फिल्में कौन सी

अमीषा पटेल की हिट फिल्मों के बारे में बात करें तो वो 2001 में आई गदर एक प्रेमकथा और 2023 में आई गदर 2 है। 18.5 करोड़ बजट वाली गदर ने 133 करोड़ कमाए थे। वहीं, गदर 2 का बजट 60 करोड़ था और इसने 691.08 करोड़ का बिजनेस किया था। दोनों ही फिल्मों के डायरेक्टर अनिल शर्मा थे।

35
अमीषा पटेल का फिल्मी करियर

अमीषा पटेल ने अपने 25 साल के करियर में 36 फिल्मों में काम किया। इसने बॉलीवुड के साथ साउथ फिल्में भी रही। हालांकि, उनकी 3 फिल्में ही हिट रही। वहीं, उनकी रेस 2, हमराज, भूल भुलैया भी हिट रही, लेकिन इसका क्रेडिट उनको नहीं मिला।

45
अमीषा पटेल का फ्लॉप फिल्में

अमीषा पटेल की ज्यादातर फिल्में फ्लॉप रही। इनमें ये जिंदगी का सफर, क्रांति, आप मुझे अच्छे लगने लगे, ये है जलवा, परवाना, सुनो ससुरजी, वादा, एलान, जमीर, मेरे जीवन साथी, हमको तुमसे प्यार है, आंखे, आप की खातिर सहित अन्य फिल्में फ्लॉप रही।

55
अमीषा पटेल की पर्सनल लाइफ

अमीषा पटेल का जन्म एक गुजराती परिवार में हुआ था। वे अश्मित पटेल की बहन और वकील-राजनेता बैरिस्टर रजनी पटेल की पोती हैं, जो मुंबई की कांग्रेस प्रदेश समिति की अध्यक्ष थे। उन्होंने मुंबई के कैथेड्रल और जॉन कॉनन स्कूल में पढ़ाई की। इसके बाद बायो-जेनेटिक इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के लिए अमेरिका के बोस्टन स्थित टफ्ट्स यूनिवर्सिटी में दाखिला लिया, जहां उन्होंने दो साल पढ़ाई की। इकोनॉमिक्स एनालिस्ट की जॉब करने के दौरान उन्होंने थिएटर करना शुरू किया था और फिर फिल्मों में आईं।

Read more Photos on

Recommended Stories