
एंटरटेनमेंट डेस्क. सनी देओल ( Sunny Deol) और अमीषा पटेल ( Ameesha Patel) की 2023 में आई फिल्म गदर 2 ने (Gadar 2) बॉक्स ऑफिस पर जमकर धमाका किया था। गदर 2 को रिलीज के साथ क्रिटिक्स से सबसे खराब व्यूज मिले, इसके बाद भी फिल्म ब्लॉकबस्टर रही। इसी बीच फिल्म को लेकर एक चौंकान वाली खबर सामने आ रही है। गदर 2 की लीड एक्ट्रेस अमीषा ने फिल्म के क्लाइमैक्स को लेकर बड़ा खुलासा किया, जिसे सुनकर हर कोई हैरान है। अमीषा ने बताया कि फिल्म में दिखाया गया क्लाइमैक्स ओरिजनल नहीं था। उन्होंने रियल क्लाइमैक्स को लेकर खुलासा किया। उन्होंने कहा कि डायरेक्टर ने बिना बताए एंडिंग बदल दी थी।
हाल ही में इंस्टेंट बॉलीवुड को दिए गए इंटरव्यू में अमीषा पटेल ने गदर 2 के क्लाइमैक्स को लेकर खुलकर बात की। इस दौरान उन्होंने बताया- फिल्म के क्लाइमैक्स की जो ओरिजनल प्लानिंग थी, उसमें सकीना विलेन को मारने वाली थी, इसे अचानक बदल दिया गया। क्लइमैक्स में बदलाव होने की जानकारी उन्हें नहीं दी गई और शूटिंग कर ली गई। उन्होंने आगे कहा- "मुझे यकीन है कि डायरेक्टर अनिल शर्मा को भी लगा होगा कि अगर ओरिजनल क्लाइमैक्स रहता तो फिल्म की कमाई और बढ़ सकती थी"। अमीषा ने यह भी कहा कि बदलाव के बावजूद शर्मा जी उनके लिए फैमिली की तरह रहेंगे। जो हो गया उसे अब बदला नहीं जा सकता, लेकिन इस बात की खुशी है कि फिल्म सुपरहिट रही।
आपको बता दें कि 11 अगस्त 2023 को रिलीज हुई फिल्म गदर 2 ने पहले ही दिन से अपना जलवा दिखाना शुरू कर दिया था। डायरेक्टर अनिल शर्मा ने गदर 2 को 60 करोड़ के बजट में तैयार किया था और फिल्म ने 691.08 करोड़ का कलेक्शन किया था। गदर 2 साल 2023 की सबसे ज्यादा कमाने वाली टॉप 10 फिल्मों की लिस्ट में 5वें नंबर पर थी। ये फिल्म 2001 में आई मूवी गदर एक प्रेमकथा का सीक्वल थी। इस फिल्म ने 133 करोड़ का बिजनेस किया था। जबकि इसका बजट 18.5 करोड़ ही था। खबरों की मानें तो फिल्म की तीसरा पार्ट भी आ रहा है। मेकर्स ने इसकी प्लानिंग भी शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें...
स्मार्ट-हैंडसम Karan Arjun अब दिखने लगे ऐसे, बाकी STARS का भी बदला लुक
क्यों जिंदगी से तंग आई थीं महाभारत की द्रौपदी, 3 बार की मरने की कोशिश
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।