क्या सलमान खान की वजह से फ्लॉप हुई थी अमीषा पटेल की वो फिल्म, जानें हैरान करने वाली वजह

Published : Aug 23, 2023, 10:33 AM ISTUpdated : Aug 23, 2023, 11:50 AM IST
Ameesha Patel

सार

'गदर 2' की एक्ट्रेस अमीषा पटेल ने हाल ही में फिल्म 'ये है जलवा' के फ्लॉप होने के बारे में बात की है। इसके साथ ही उन्होंने कई चौंकाने वाले खुलासे भी किए हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल का फिल्मी सफर कुछ खास नहीं रहा है। उनकी कुछ ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट रही हैं। ऐसे में हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अमीषा ने सलमान खान के साथ की फिल्म 'ये है जलवा' के बारे में बात की है। इसके साथ ही उन्होंने इस फिल्म के फ्लॉप होने का कारण भी बताया है। अब अमीषा की इस बात को सुनने के बाद हर कोई शॉक रह गया है।

अमीषा पटेल ने सलमान खान पर लगाए आरोप

अमीषा ने कहा, 'ये है जलवा डेविड धवन की बेहतरीन फिल्मों में से एक थी। सलमान कभी इतने हैंडसम नहीं दिखे, जितनी उस फिल्म में दिख रहे थे और म्यूजिक वगैरह सब कुछ अच्छा था। लेकिन मुझे लगता है कि शायद मीडिया खबरें पहले दे देता था, इसलिए आडिंयस अपने फेवरेट एक्टर्स के बारे में कुछ नेगेटिव सुनने के लिए इतना ओपन नहीं थे। सलमान के साथ वो घटना नई-नई ही हुई थी और इस वजह से ये है जलवा को लोगों ने साइड लाइन कर दिया था। अगर ऑडियंस इस बारे में जागरूक होती तो यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खूब कमाई करती।'

क्या है हिट एंड रन केस?

फिल्म 'ये है जलवा' 3 जुलाई 2002 को रिलीज हुई थी। इसके 2 महीने बाद 28 सितंबर 2002 को सलमान ने गलत तरीके से कार चलाई और बेकरी के बाहर फुटपाथ पर सो रहे कुछ व्यक्ति पर गाड़ी चढ़ा दी, जिससे एक की मौत हो गई और चार अन्य लोगों को काफी चोट आ गई। इसके बाद सलमान के खिलाफ हिट एंड रन का केस दर्ज किया गया और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। फिर 2015 में ट्रायल कोर्ट ने इस मामले में सलमान को पांच साल जेल की सजा सुनाई थी। हालांकि, उसके कुछ साल बाद बॉम्बे हाई कोर्ट ने अपना आदेश पलट दिया और ऐसे उन्हें बाइज्जत बरी कर दिया गया।

और पढ़ें..

राखी सावंत मां बन सकती है या नहीं... डॉक्टर ने लाइव आकर बताई पूरी सच्चाई

PREV

Recommended Stories

Dhurandhar Box Office Day 6: रणवीर सिंह की फिल्म बनी कैश मशीन, अब 250 CR से निकली आगे
क्या Dhurandhar है रणवीर सिंह की सबसे बड़ी हिट? देखें 7 फिल्मों के वीकएंड आंकड़े