Gadar 2 की 400 Cr क्लब में धांसू एंट्री, पठान के बाद बनी दूसरी सबसे कमाऊ हिंदी फिल्म

Gadar 2 box office collection day 12. सनी देओल की फिल्म गदर 2 की आंधी रूकने का नाम नहीं ले रही है। सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ने 400 करोड़ क्लब में एंट्री मार ली है। फिल्म ने 12वें दिन 12.75करोड़ का कलेक्शन किया।

एंटरटेनमेंट डेस्क. इन दिनों इंडियन बॉक्स ऑफिस पर बस एक ही फिल्म की चर्चा है और वो है सनी देओल (Sunny Deol) की गदर 2 (Gadar 2)। कलेक्शन के मामले में फिल्म सारे रिकॉर्ड तोड़ रही है। इसी बीच एक खुश करने वाली खबर सामने आई है। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ने ताबड़तोड़ कलेक्शन करते हुए 400 करोड़ क्लब में एंट्री कर ली है। बता दें कि फिल्म ने अपनी रिलीज के 12 वें दिन 12.75 करोड़ का कलेक्शन किया और इस हिसाब से अब फिल्म की टोटल कमाई अब 401.25 करोड़ रुपए हो गई। इस आंकड़े के साथ गदर 2, शाहरुख खान की पठान के बाद हिंदी में दूसरी सबसे ज्यादा कमाने फिल्म बन गई है। ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि जिस रफ्तार से फिल्म बॉक्स ऑफिस पर दौड़ रही उसे देखते है कहा जा सकता है कि ये कमाई के मामले में पठान को भी पीछे देगी।

Gadar 2 का अब तक का कलेक्शन

Latest Videos

शुरुआती अनुमान के मुताबिक, गदर 2 ने अपने 12वें दिन भारत में 12.75 करोड़ की कमाई की। फिल्म का पहले हफ्ते का कलेक्शन 284.63 करोड़ रुपए है। फिल्म ने दूसरे शुक्रवार को 20.5 करोड़, दूसरे शनिवार को 31.07 करोड़, दूसरे रविवार को 38.9 करोड़ और दूसरे सोमवार को 13.50 करोड़ कमाए। 11 अगस्त को रिलीज होने के बाद से, गदर 2 ने 401.25 करोड़ की कमाई की है। गदर 2 के साथ सनी देओल बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड़ क्लब में शामिल हो गए हैं। वे शाहरुख खान के बाद इतने करोड़ कमाने वाले दूसरे स्टार बन गए हैं। गदर 2, पठान के बाद दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म है। फिल्म ने पहले ही दंगल, टाइगर जिंदा है, पीके और संजू के लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है।

500 करोड़ क्लब में शामिल होंगे सनी देओल

रिपोर्ट्स की मानें तो कहा जा रहा है कि गदर 2 की कमाई के आंकड़े देखने के बाद सनी देओल जल्दी ही शाहरुख खान की तरह 500 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाले दूसरे एक्टर बन सकते हैं। अगर हम डब फिल्मों को ध्यान में रखते हैं, तो गदर 2 वर्तमान में पठान, बाहुबली 2 - द कन्क्लूजन और केजीएफ 2 के बाद चौथी सबसे बड़ी कमाई करने वाली फिल्म है और दूसरे सप्ताह के अंत तक तीसरी सबसे बड़ी फिल्म होगी। बता दें कि अनिल शर्मा ने गदर 2 को 100 करोड़ के बजट में तैयार किया है। फिल्म में सनी के साथ अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा लीड रोल में हैं।

ये भी पढ़ें...

कौन है ये सुपर FLOP हसीना,जिसने 1 मूवी में दिए 23 Kiss फिर भी करियर ठप

आपस में खूब जमती है आमिर खान की Ex पत्नियों में, पर अब 1 को पहचानना मुश्किल

कौन थी ये हीरोइन जिसकी हुई बेरहमी से हत्या, जानें किस कसूर की मिली सजा

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

नोटिस या पूछताछ... आखिर संसद धक्का कांड में Rahul Gandhi पर क्या एक्शन लेगी दिल्ली पुलिस?
Om Prakash Chautala Death: नहीं रहे पूर्व CM ओम प्रकाश चौटाला , 5 बार संभाली हरियाणा की कमान
Exclusive: चश्मदीद ने बताया जयपुर अग्निकांड का मंजर, कहा- और भी भयानक हो सकता था हादसा!
LIVE 🔴: Day 4 | उत्तर प्रदेश विधान सभा शीतकालीन सत्र 2024 |
'धमाका, आग की लपटे और हर तरफ चीखें' जयपुर अग्निकांड की आंखों देखी बता सहम उठे लोग । Jaipur Fire News