'ग़दर 2' के प्रमोशन से वक्त निकालकर अमीषा पटेल बॉयफ्रेंड के साथ 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' देखने जुहू के पीवीआर सिनेमाज पहुंचीं। कपल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
एंटरटेनमेंट डेस्क. एक्ट्रेस अमीषा पटेल (Ameesha Patel) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'गदर 2' (Gadar 2) के प्रमोशन में व्यस्त हैं। इस बीच वक्त निकालकर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की हालिया रिलीज फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' (Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani) देखने मुंबई जुहू इलाके में स्थित पीवीआर सिनेमा पहुंचीं। इस दौरान उनके कथित बॉयफ्रेंड भी साथ थे। दोनों ने साथ में मीडिया को पोज भी दिए। अमीषा ने इस दौरान शॉर्ट डेनिम के साथ, व्हाइट टॉप और कैप पहना हुआ था और वे काफी खूबसूरत दिख रही थीं। 47 साल की अमीषा का यह स्टनिंग अवतार देख हर कोई हैरान है।लोग उनकी जमकर तारीफ़ कर रहे हैं। मसलन, एक यूजर ने लिखा है, "सुपर कूल अमीषा।" एक अन्य यूजर का कमेंट, "ये तो कितनी बदल गई।" एक यूजर ने लिखा है, "फुल फिटनेस।" एक यूजर का कमेंट, "वह अपने 90 के दशक के फैशन के दौर में अटक गई है।" बता दें कि सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर 'ग़दर 2 : द कथा कंटीन्यू' 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
और पढ़ें…
'रॉकी और रानी...' के एक तिहाई बजट में बनी 'ब्रो', कमाई दोगुनी कर ली'अक्षरा बम' से अक्षरा सिंह ने मचाया तहलका, रिलीज होते ही वायरल हुआ सावन स्पेशल सॉन्गभरे इवेंट में फैन ने चेहरे पर फेंकी ड्रिंक, गुस्से में 30 साल की सिंगर ने किया यह काम