Hindi

रणवीर सिंह की RARKPK पर भारी साउथ की BRO, 2 दिन में ही निकाल लिया बजट

Hindi

बॉक्स ऑफिस पर छाई पवन कल्याण की 'ब्रो'

पवन कल्याण स्टारर तेलुगु फिल्म 'ब्रो' बॉक्स ऑफिस पर जबर्दस्त कमाई कर रही है। फिल्म ने दो दिन में ही बजट रिकवर कर लिया है।

Image credits: Twitter
Hindi

इतनी रही 'ब्रो' की दो दिन की कमाई

'ब्रो' ने दो दिन में 50 करोड़ रु. से ज्यादा की कमाई भारत में की है। बताया जा रहा है कि फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन 30.05 करोड़ रुपए था तो वहीं दूसरे दिन इसने 20 करोड़ रुपए कमाए हैं।

Image credits: Twitter
Hindi

'ब्रो' का बजट इतने करोड़ रुपए

रिपोर्ट्स की मानें तो 'ब्रो' का निर्माण लगभग 50 CR में हुआ है। फिल्म के डायरेक्टर समुथिरकानी हैं और इसमें कृतिका शर्मा, साईं धरम तेज और प्रिया प्रकाश वॉरियर की भी अहम भूमिका है।

Image credits: Twitter
Hindi

'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' पर भारी 'ब्रो'

'ब्रो' 28 जुलाई को रिलीज हुई और यह इसी दिन रिलीज हुई 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' पर भारी पड़ी है। जबकि 'RARKPK' का निर्माण 'ब्रो' के मुकाबले तीन गुना से भी ज्यादा बजट में हुआ है।

Image credits: Twitter
Hindi

दो दिन में इतनी रही 'RARKPK' की कमाई

'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' ने दो दिन में महज 27.15 करोड़ रुपए कमा सकी है। रणवीर सिंह-आलिया भट्ट स्टारर इस फिल्म ने पहले दिन 11.10 करोड़ और दूसरे दिन 16.05 करोड़ रुपए कमाए।

Image credits: Twitter
Hindi

बजट निकालने से कोसों दूर 'RARKPK'

करन जौहर निर्देशित 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' का निर्माण लगभग 160 करोड़ रुपए में हुआ है। अगर इसके कलेक्शन को देखें तो साफ़ है कि यह फिल्म बजट रिकवर करने से अभी कोसों दूर है।

Image credits: Twitter

पॉपुलर एक्ट्रेस अब बनीं IAS ऑफिसर, ऐसे किया UPSC क्लियर

धनुष से प्रभास तक, जानें क्यों 8 साउथ स्टार्स ने छुपाई अपनी असल पहचान

ऐसा दिखता है राम चरण का आलीशान घर, देखें इनसाइड PHOTOS

कौन है 22 साल की डॉक्टर, जो साउथ की सबसे महंगी एक्ट्रेसेस में है शामिल