ऐसा दिखता है राम चरण का आलीशान घर, देखें इनसाइड PHOTOS
South Cinema Jul 23 2023
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
करोड़ो में है राम चरण के घर की कीमत
साउथ सुपरस्टार राम चरण रियल लाइफ में लग्जरी लाइफ जीते हैं। वो एक आलीशान घर में रहते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुतेबिक उनके इस घर की कीमत 30 करोड़ रुपये है।
Image credits: Social Media
Hindi
राम चरण ने घर में कराई है यूनिक डिजाइन
राम चरण और उपासना का घर जितना बड़ा है, उतना ही खूबसूरत भी है। इसमें घर में राम चरण ने जगह-जगह पर वुडन वर्क कराया है।
Image credits: Social Media
Hindi
राम चरण के घर में है टैरेस गार्डन
राम चरण की पत्नी उपासना ने घर की छत पर एक टैरेस गार्डन बनाया है, जिसे उनकी पत्नी उपासना ने काफी मॉर्डन लुक दिया है।
Image credits: Social Media
Hindi
राम चरण के घर में है भव्य मंदिर
कहा जाता है कि राम चरण के इस बंगले के बेसमेंट में एक भव्य मंदिर भी है, जो किसी पुराने जमाने के मंदिर के जैसा बनाया गया है।
Image credits: Social Media
Hindi
राम चरण के घर में है जिम
इसके साथ ही राम चरण ने घर में एक ऐसी जगह भी बनाई है, जिसमें वो वर्कआउट करते हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
राम चरण ने 2019 में खरीदा है यह घर
राम चरण का घर इतना खूबसूरत है कि लोग उसे सिर्फ देखते ही रह जाते हैं। उन्होंने इस घर को साल 2019 में खरीदा था।
Image credits: Social Media
Hindi
राम चरण के घर में है बड़ा गार्डन
राम चरण का घर बाहर से भी बहुत खूबसूरत है। कपल ने घर के बाहर बड़ा सा गार्डन दिया है, जहां ढेर सारे पेड़-पौधे लगे हुए हैं।