इन 5 तेलुगु फिल्मों का सब कर रहे इंतज़ार, पहले नं. पर 'पुष्पा 2' नहीं
Hindi

इन 5 तेलुगु फिल्मों का सब कर रहे इंतज़ार, पहले नं. पर 'पुष्पा 2' नहीं

मोस्ट अवैटेड तेलुगु फिल्मों की लिस्ट जारी
Hindi

मोस्ट अवैटेड तेलुगु फिल्मों की लिस्ट जारी

ऑरमैक्स मीडिया ने उन 5 तेलुगु फिल्मों की लिस्ट जारी की है, जिनका दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। लिस्ट में सितम्बर 2023 या उसके बाद रिलीज होने वाली फ़िल्में शामिल हैं। देखें लिस्ट…

Image credits: Instagram
5. देवरा
Hindi

5. देवरा

जूनियर एनटीआर और जान्हवी कपूर स्टारर 'देवरा' इस सूची में पांचवे नंबर पर है। कोरातला शिवा निर्देशित यह फिल्म 5 अप्रैल 2024 को रिलीज होगी।

Image credits: Instagram
4. गुंटूर करम
Hindi

4. गुंटूर करम

त्रिविक्रम श्रीनिवास के निर्देशन वाली कॉमेडी फिल्म 'गुंटूर करम' ने चौथा मुकाम हासिल किया है। 13 जनवरी 2024 को रिलीज हो रही इस फिल्म में महेश बाबू लीड रोल में हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

3. OG

लिस्ट में तीसरे स्थान पर पवन कल्याण और इमरान हाशमी स्टारर 'OG' है। सुजीत के निर्देशन वाली यह फिल्म इसी साल के अंत में रिलीज होने की संभावना है।

Image credits: Instagram
Hindi

2. पुष्पा 2 : द रूल

अल्लू अर्जुन स्टारर और सुकुमार निर्देशित 'पुष्पा 2 : द रूल' अगले साल रिलीज होनी है। ऑरमैक्स मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक़ यह चौथी मोस्ट अवैटेड फिल्म है।

Image credits: Instagram
Hindi

1. सालार

लिस्ट के मुताबिक़, सबसे ज्यादा प्रतीक्षित तेलुगु फिल्म प्रभास स्टारर 'सालार' है, जिसे प्रशांत नील ने निर्देशित किया है। यह फिल्म इसी साल 28 सितम्बर को रिलीज होने जा रही है।

Image credits: Instagram

हिंदू माइथोलॉजी से है प्रभास की Kalki 2898 AD का खास कनेक्शन, जानें

1250 K चांदी, 28 किलो सोना; कौन है बेशुमार दौलत की मालकिन रही ये हसीना

2023 में तेलुगु सिनेमा की 5 सबसे कमाऊ फ़िल्में, टॉप पर 'आदिपुरुष' नहीं

क्यों FLOP प्रभास को मिली सालार के लिए मोटी रकम, क्या है मेकर्स का गेम