हिंदू माइथोलॉजी से है प्रभास की Kalki 2898 AD का खास कनेक्शन, जानें
South Cinema Jul 21 2023
Author: Rakhee Jhawar Image Credits:instagram
Hindi
रिलीज हुआ प्रभास की Kalki 2898 AD का टीजर
साउथ स्टार प्रभास की फिल्म Kalki 2898 AD का टीजर रिलीज हो गया है। टीजर वायरल हो रहा है और फैन्स इसे पसंद कर रहे हैं।
Image credits: instagram
Hindi
प्रभास की Project k का सामने आया असली नाम
प्रभास की फिल्म को लंबे समय से Project k के नाम से जाना जाता रहा है। हालांकि, फिल्म के टीजर के साथ इसका असली नाम कल्कि 2898 एडी भी रिवील किया गया।
Image credits: instagram
Hindi
हिंदू माइथोलॉजी से है Kalki 2898 AD का कनेक्शन
सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो प्रभास की फिल्म का कनेक्शन हिंदू माइथोलॉजी से है। प्रभास इसमें भगवान विष्णु के दसवें अवतार कल्कि के रूप में नजर आएंगे।
Image credits: instagram
Hindi
कल्कि बनकर बुरी ताकतों को मिटाएंगे प्रभास
प्रभास फिल्म में कल्कि बनकर बुरी ताकतों का नाश करेंगे। कहा जा रहा है कि जब कलयुग पीक पर होगा और बुरी शक्तियां हावी होंगी, तब कल्कि आकर सबका खात्मा करेंगे।
Image credits: instagram
Hindi
दीपिका पादुकोण का लुक रिवील
फिल्म के टीजर में दीपिका पादुकोण का लुक भी रिवील किया गया है। बताया जा रहा है कि फिल्म में दीपिका योद्धा का रोल प्ले कर रही हैं।
Image credits: instagram
Hindi
साइंस फिक्शन फैंटेसी ड्रामा है प्रभास की फिल्म
प्रभास की फिल्म कल्कि 2898 एडी को लेकर कहा जा रहा है कि यह साइंस फिक्शन फैंटेसी ड्रामा है। इसमें एक तरह से इंडियन सुपरहीरो को दिखाया जाएगा।
Image credits: instagram
Hindi
प्रभास की फिल्म में कमल हासन विलेन
प्रभास की फिल्म कल्कि 2898 एडी में कमल हासन खूंखार विलेन का रोल प्ले कर रहे हैं। विलेन का रोल प्ले करने उन्होंने 25 करोड़ रुपए चार्ज किए हैं।
Image credits: instagram
Hindi
600 करोड़ है कल्कि 2898 एडी का बजट
डायरेक्टर नाग अश्विन फिल्म कल्कि 2898 एडी को तकरीबन 600 करोड़ क बजट में तैयार कर रहे हैं। फिल्म में प्रभास-दीपिका पादुकोण के साथ अमिताभ बच्चन भी हैं।