साउथ इंडियन सिनेमा में आजकल श्रीलीला की चर्चा है, जो वहां की उभरती हुई अदाकारा है। श्रीलीला काफी तेजी से इंडस्ट्री में अपना मुकाम बनाती जा रही हैं।
श्रीलीला अभी सिर्फ 22 साल की हैं। उनका जन्म 14 जून 2001 को यूएसए में हुआ था। हालांकि, उनका पालन पोषण बेंगलुरु में हुआ था।
श्रीलीला की मां स्वर्णलता गायनोकोलॉजिस्ट हैं और उनके पिता सुरपनेनी सुभाकरा राव उद्योगपति हैं। खुद श्रीलीला ने भी मेडिकल की पढ़ाई की है और वे डॉक्टरी की प्रैक्टिस कर रही हैं।
रिपोर्ट्स की मानें तो श्रीलीला बचपन से ही भरतनाट्यम की ट्रेनिंग ले रही हैं। उनकी फैन फॉलोइंग भी तगड़ी है। इंस्टाग्राम पर उनके 2.2 मिलियन फॉलोअर्स हैं।
श्रीलीला के एक्टिंग करियर की शुरुआत 2019 में रिलीज आई कन्नड़ फिल्म 'Kiss' से हुई। यह फिल्म सक्सेसफुल रही और श्रीलीला के एक्टिंग करियर को पंख मिल गए।
2021 में श्रीलीला ने फिल्म 'Pelli SandaD' से तेलुगु सिनेमा में कदम रखा। फिल्म को निगेटिव रिव्यू मिले थे, लेकिन श्रीलीला के परफॉर्मेंस ने क्रिटिक्स का दिल जीता था।
श्रीलीला को आगे विजय देवरकोंडा की फिल्म 'VD12' और पवन कल्याण की 'उस्ताद भगत सिंह' में देखा जाएगा। उन्होंने नितिन के साथ एक अनटाइटल्ड फिल्म में रश्मिका मंदाना को रिप्लेस किया है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक़, श्रीलीला को महेश बाबू की अपकमिंग फिल्म 'गुंटूर करम' में भी देखा जाएगा। लगभग 200 करोड़ के बजट वाली यह फिल्म 2024 में रिलीज होगी।
रिपोर्ट्स के मुताबिक़, श्रीलीला पहले एक फिल्म के लिए 1 करोड़ रुपए लेती थीं। लेकिन बताया जाता है कि अब प्रति फिल्म उनकी फीस 2 करोड़ रुपए होती है।