Hindi

कौन है 22 साल की डॉक्टर, जो साउथ की सबसे महंगी एक्ट्रेसेस में है शामिल

Hindi

साउथ सिनेमा की उभरती अदाकारा

साउथ इंडियन सिनेमा में आजकल श्रीलीला की चर्चा है, जो वहां की उभरती हुई अदाकारा है। श्रीलीला काफी तेजी से इंडस्ट्री में अपना मुकाम बनाती जा रही हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

अभी सिर्फ 22 साल की है श्रीलीला

श्रीलीला अभी सिर्फ 22 साल की हैं। उनका जन्म 14 जून 2001 को यूएसए में हुआ था। हालांकि, उनका पालन पोषण बेंगलुरु में हुआ था।

Image credits: Instagram
Hindi

डॉक्टर मां की बेटी हैं श्रीलीला

श्रीलीला की मां स्वर्णलता गायनोकोलॉजिस्ट हैं और उनके पिता सुरपनेनी सुभाकरा राव उद्योगपति हैं। खुद श्रीलीला ने भी मेडिकल की पढ़ाई की है और वे डॉक्टरी की प्रैक्टिस कर रही हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

श्रीलीला ट्रेंड भरतनाट्यम डांसर हैं

रिपोर्ट्स की मानें तो श्रीलीला बचपन से ही भरतनाट्यम की ट्रेनिंग ले रही हैं। उनकी फैन फॉलोइंग भी तगड़ी है। इंस्टाग्राम पर उनके 2.2 मिलियन फॉलोअर्स हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

कन्नड़ फिल्मों से शुरू हुआ श्रीलीला का करियर

श्रीलीला के एक्टिंग करियर की शुरुआत 2019 में रिलीज आई कन्नड़ फिल्म 'Kiss' से हुई। यह फिल्म सक्सेसफुल रही और श्रीलीला के एक्टिंग करियर को पंख मिल गए।

Image credits: Instagram
Hindi

2021 में तेलुगु फिल्मों में आईं श्रीलीला

2021 में श्रीलीला ने फिल्म 'Pelli SandaD' से तेलुगु सिनेमा में कदम रखा। फिल्म को निगेटिव रिव्यू मिले थे, लेकिन श्रीलीला के परफॉर्मेंस ने क्रिटिक्स का दिल जीता था।

Image credits: Instagram
Hindi

रश्मिका मंदाना को श्रीलीला ने रिप्लेस

श्रीलीला को आगे विजय देवरकोंडा की फिल्म 'VD12' और पवन कल्याण की 'उस्ताद भगत सिंह' में देखा जाएगा। उन्होंने नितिन के साथ एक अनटाइटल्ड फिल्म में रश्मिका मंदाना को रिप्लेस किया है।

Image credits: Instagram
Hindi

महेश बाबू की 'गुंटूर करम' में दिखेंगी श्रीलीला

रिपोर्ट्स के मुताबिक़, श्रीलीला को महेश बाबू की अपकमिंग फिल्म 'गुंटूर करम' में भी देखा जाएगा। लगभग 200 करोड़ के बजट वाली यह फिल्म 2024 में रिलीज होगी।

Image credits: Instagram
Hindi

2 करोड़ रुपए है श्रीलीला की फीस

रिपोर्ट्स के मुताबिक़, श्रीलीला पहले एक फिल्म के लिए 1 करोड़ रुपए लेती थीं। लेकिन बताया जाता है कि अब प्रति फिल्म उनकी फीस 2 करोड़ रुपए होती है।

Image credits: Instagram

SAWAN 2023: साउथ के यह 7 सेलेब्स जो हैं महादेव के बड़े भक्त

इन 5 तेलुगु फिल्मों का सब कर रहे इंतज़ार, पहले नंबर पर 'पुष्पा 2' नहीं

हिंदू माइथोलॉजी से है प्रभास की Kalki 2898 AD का खास कनेक्शन, जानें

1250 K चांदी, 28 किलो सोना; कौन है बेशुमार दौलत की मालकिन रही ये हसीना