Hindi

पॉपुलर एक्ट्रेस अब बनीं IAS ऑफिसर, ऐसे किया UPSC क्लियर

Hindi

रील से रियल लाइफ में ऑफिसर

कई फिल्मों और टीवी सीरीज में आईएएस ऑफिसर की भूमिका कलाकार बहुत अच्छी तरीके से निभाते हैं। लेकिन ऐसा कम ही होता है कि रियल लाइफ में कोई कलाकार आईएएस बन जाए।

Image credits: twitter
Hindi

एक्ट्रेस से बनीं आईएएस ऑफिसर

साउथ की एक एक्ट्रेस की लाइफ में ऐसा बदलाव हुआ है, जब वे एक्ट्रेस से आईएएस ऑफिसर बन गई हैं। उन्होंने एंटरटेंमेंट इंडस्ट्री छोड़ी और प्रशासनिक जॉब ज्वाइन किया।

Image credits: twitter
Hindi

यूपीएससी एग्जाम क्लियर किया

जैसा कि सभी लोग जानते हैं कि यूपीएससी एग्जाम पास करना बेहद कठिन काम है। यह किसी आईएएस ऑफिसर का रोल करने के ठीक उल्टा साबित होता है।

Image credits: twitter
Hindi

कौन हैं एचएस कीर्तना

साउथ की कई मूवीज और टीवी शो में कलाकार रहीं एचएस कीर्तना ने यूपीएससी का एग्जाम पास कर लिया है। कीर्तना अब आईएएस अधिकारी बन चुकी हैं।

Image credits: twitter
Hindi

6ठें प्रयास में बनीं आईएएस

एचएस कीर्तना ने 5 बार ट्राई किया लेकिन सफलता नहीं मिली लेकिन उन्होंने उम्मीद नहीं छोड़ी। अंत में 6ठें प्रयास में कीर्तना ने यूपीएससी क्लियर करने में कामयाबी हासिल कर ही ली।

Image credits: twitter
Hindi

बाल कलाकार की पहचान

कीर्तना ने साउथ की कई सुपरहिट मूवीज में बतौर बाल कलाकार काम किया है। उन्होंने साउथ के कई स्टार्स के साथ स्क्रीन शेयर किया है, जिसकी तस्वीरें वायरल हैं।

Image credits: twitter
Hindi

पहले की है यह जॉब

कीर्तना की करियर की बात करें तो पहले से ही तहसीलदार के पद पर कार्यरत रहीं लेकिन उनका सपना आईएएस अधिकारी बनने का था, जो पूरा हो गया है।

Image credits: twitter
Hindi

कहां मिली पहली पोस्टिंग

आईएएस बनने के बाद कीर्तना को पहली पोस्टिंग कर्नाटक के मांड्या जिले में बतौर असिस्टेंट कमिश्नर मिली है। उन्हें बधाई देने में बड़े नेता और सुपर स्टार शामिल हैं।

Image credits: twitter

धनुष से प्रभास तक, जानें क्यों 8 साउथ स्टार्स ने छुपाई अपनी असल पहचान

ऐसा दिखता है राम चरण का आलीशान घर, देखें इनसाइड PHOTOS

कौन है 22 साल की डॉक्टर, जो साउथ की सबसे महंगी एक्ट्रेसेस में है शामिल

SAWAN 2023: साउथ के यह 7 सेलेब्स जो हैं महादेव के बड़े भक्त