Hindi

धनुष से प्रभास तक, जानें क्यों 8 साउथ स्टार्स ने छुपाई अपनी असल पहचान

साउथ स्टार धनुष 40 साल के हो गए हैं। कम ही लोग जानते हैं कि धनुष उनका असली नाम नहीं है। उन्होंने फिल्मों के लिए अपना नाम बदला था। धनुष के अलावा कई स्टार्स ने अपना असली नाम छुपाया।

Hindi

इतना बड़ा है प्रभास का नाम

प्रभास का असली नाम उप्पलपति वेंकट सत्यनारायण प्रभास राजू है। हालांकि, फिल्मों के लिए उन्हें अपना नाम छोटा करना पड़ा और उन्होंने प्रभास रखा।

Image credits: instagram
Hindi

ये है मेगा स्टार चिरंजीवी का असली नाम

मेगा स्टार चिरंजीवी का नाम कोनिडेला शिवशंकर वर प्रसाद है, लेकिन उनके परिवार ने उनका नाम बदलकर चिरंजीवी रख दिया। उन्होंने मां की सलाह पर अपना नाम बदला।

Image credits: instagram
Hindi

फिल्मों के लिए बदला रजनीकांत ने नाम

रजनीकांत का असली नाम शिवाजी राव गायकवाड़ है, लेकिन डायरेक्टर बालाचंदर कहने पर उन्होंने नाम रजनीकांत रखा था।

Image credits: instagram
Hindi

KGF स्टार के 2 नाम

आपको जानकर हैरानी होगी कि केजीएफ स्टार यश के 2 नाम थे नवीन और यशवंत। लेकिन करियर शुरू करने से पहले उन्हें कई लोगों ने नाम चेंज करने की सलाह दी और उन्होंने यश नाम रखा।

Image credits: instagram
Hindi

धनुष का असली नाम

धनुष का असली नाम वेंकटेश प्रभु कस्तूरी राजा है, लेकिन डेब्यू से पहले उन्हें अपना नाम बदलना पड़ा, क्योंकि एक्टर्स इल्या थिलागम प्रभु और प्रभु देवा से उनका नाम मैच करता था। 

Image credits: instagram
Hindi

पवन कल्याण ने बदला नाम

पवन कल्याण का असली नाम कोनिडेला कल्याण बाबू है। कहा जाता है कि फिल्मों में आने के बाद उन्होंने खुद का नाम बदलकर पवन कल्याण रख लिया।

Image credits: instagram
Hindi

इतना बड़ा है ममूटी का नाम

ममूटी का असली नाम मोहम्मद कुट्टी पानापराम्बिल इस्माइल है, लेकिन इतने बड़े नाम के साथ पहचान बनाना मुश्किल था इसलिए उन्होंने अपने सरनेम ममूटी को ही अपना नाम बना लिया।

Image credits: instagram
Hindi

नानी ने भी बदला अपना नाम

साउथ एक्टर नानी का असली नाम नवीन बाबू घंटा है और उनका सरनेम नानी है। उन्होंने फिल्मों में अपने नाम के साथ यूनिकनेस दिखाने के लिए इसे चेंज कर लिया।

Image Credits: instagram