महानायक अमिताभ बच्चन संभवतः इकलौते ऐसे बॉलीवुड स्टार हैं, जिनकी चार हफ्ते में लगातार चार फ़िल्में रिलीज हुई थीं। खास बात यह है कि इनमें से तीन बॉक्स ऑफिस पर हिट, सुपरहिट और ब्लॉकबस्टर रही थीं। जानिए किस साल में रिलीज हुई थीं अमिताभ की ये चार फ़िल्में..
वो साल जब चार हफ्ते में अमिताभ बच्चन की चार फ़िल्में आईं
हम बात कर रहे हैं साल 1978 की। यह वो साल था, जब अमिताभ बच्चन की 6 फ़िल्में बतौर लीड एक्टर रिलीज हुई थीं और एक में उन्होंने एक गेस्ट अपीयरेंस दिया था। यानी इस साल वे कुल 7 फिल्मों में दिखे थे, जिनमें से चार 'कसमे वादे', 'बेशरम', त्रिशूल' और 'डॉन' लगातर चार हफ़्तों में रिलीज हुई थीं। इसी साल वे 'गंगा की सौगंध' और 'मुकद्दर का सिकंदर' में लीड हीरो के तौर पर दिखे थे और 'खट्टा मीठा' में उन्होंने गेस्ट अपीयरेंस दिया था। पहले एक-एक कर जानिए चार हफ़्तों में रिलीज हुई चारों फिल्मों के बारे में...
26
1.कसमे वादे
रिलीज डेट : 21 अप्रैल 1978
रमेश बहल ने फिल्म निर्देशित की थी। अमिताभ बच्चन के साथ राखी, रणधीर कपूर, नीतू सिंह और अमजद खान जैसे कलाकार फिल्म में दिखाई दिए थे। यह एक्शन ड्रामा बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी।
अमिताभ बच्चन, शर्मिला टैगोर, अमजद खान और देवेन वर्मा जैसे कलाकारों से सजी इस फिल्म का निर्देशन देवेन वर्मा ने ही किया था। फिल्म हिट तो नहीं हुई थी, लेकिन यह फ्लॉप भी नहीं थी। इसने एवरेज प्रदर्शन किया था।
46
3.त्रिशूल
रिलीज डेट : 5 मई 1978
इस सुपरहिट फिल्म का निर्देशन यश चोपड़ा ने किया था। इस एक्शन ड्रामा में अमिताभ बच्चन के साथ शशि कपूर, संजीव कुमार, हेमा मालिनी, राखी, पूनम ढिल्लन और प्रेम चोपड़ा जैसे कलाकार भी दिखाई दिए थे। तमिल और तेलुगु में इस फिल्म का रीमेक 'मिस्टर भारत' नाम से बना।
चन्द्र बरोट ने इस एक्शन थ्रिलर फिल्म का निर्देशन किया था। अमिताभ बच्चन का फिल्म में डबल रोल था। उनके साथ फिल्म में जीनत अमान, प्राण, इफ्तेखार और ओम शिवपुरी जैसे कलाकार भी दिखाई दिए थे। फिल्म इतनी बड़ी ब्लॉकबस्टर रही कि इसके 7 रीमेक बन चुके हैं। तेलुगु में यह फिल्म 1979 में 'युगांधर', तमिल में 'बिल्ला' (दो बार 1980 और 2007 में), मलयालम में शोबराज' (1986), उर्दू (पाकिस्तान) में 'कोबरा', हिंदी में 'डॉन' (2006), तेलुगु में 'बिल्ला' (2009)से बनी।
66
1978 में इन तीन फिल्मों में भी दिखे थे अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन ने 6 जनवरी 1978 को रिलीज हुई 'खट्टा मीठा' में गेस्ट अपीयरेंस दिया था। वे इसी साल 10 फ़रवरी को रिलीज हुई सेमी हिट 'गंगा की सौगंध' और 27 अक्टूबर को रिलीज हुई ब्लॉकबस्टर 'मुकद्दर का सिकंदर' में लीड हीरो के तौर पर दिखे थे।