क्या अमिताभ बच्चन की 7 साल पुरानी फिल्म का बन रहा सीक्वल? अब तक बने इतने पार्ट

Published : Oct 12, 2025, 04:20 PM IST
amitabh bachchan film sarkar 4 latest update

सार

हाल ही में अमिताभ बच्चन ने अपने 83वां जन्मदिन मनाया। इसी बीच उनकी एक 7 साल पुरानी फिल्म से जुड़ा लेटेस्ट अपडेट सामने आया है। बताया जा रहा है कि डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा की इस फिल्म का चौथा पार्ट बनने जा रहा है। ये खबर सुन फैन्स काफी एक्साइटेड हैं।

83 साल की उम्र में भी अमिताभ बच्चन फिल्मों में एक्टिव हैं। फिलहाल वे टीवी के मोस्ट पॉपुलर गेम शो कौन बनेगा करोड़पति 17 होस्ट कर रहे हैं। कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों का हिस्सा रहे बिग बी की एक 7 साल पुरानी फिल्म सरकार को लेकर एक बार चर्चाएं शुरू हो गई हैं। पीपिंग मून की रिपोर्ट की मानें तो मेकर्स इस मूवी का चौथा पार्ट बनाने की प्लानिंग कर रहे हैं। इसमें भी वे अमिताभ और अभिषेक बच्चन को कास्ट करना चाहते हैं। बताया जा रहा है कि फिलहाल दोनों से बातचीत चल रही हैं।

फिल्म सरकार 4 के बारे में

अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन की फिल्म सरकार के तीन पार्ट बन चुके हैं। तीनों पार्ट को दर्शकों ने काफी ज्यादा पसंद भी किया था। अब जाकर इसका चौथा पार्ट बनाया जा रहा है, जिस पर अपडेट आया है। बता दें कि सरकार राज में अभिषेक के किरदार को एक बम विस्फोट में मारा दिया गया था और सरकार 3 (2017) के साथ इस फ्रेंचाइजी को एक अलग कहानी के साथ दिखाया गया था। वहीं, एक नई रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि सरकार 4 आधिकारिक तौर पर प्री प्रोडक्शन लेवल पर है। इस बार फिल्म की कहानी काफी रोचक होने वाली है क्योंकि अभिषेक भी शंकर नागरे के रूप में कमबैक करते नजर आएंगे। सरकार 4 में शंकर नागरे को कैसे दोबारा स्क्रीन पर लाया जाएगा, इसकी डिटेल अभी सामने नहीं आई है, लेकिन जानकारी की मानें तो मेकर्स ने एक ऐसा कॉन्सेप्ट फाइनल किया है, जिससे दर्शकों को फिल्म के चौथे पार्ट में काफी कुछ मसाला मिलने की उम्मीद है। सूत्र से मिली जानकारी की मानें तो अमिताभ-अभिषेक को कहानी सुनाई गई थी और उन्होंने वरबली इस पर हामी भर दी है। डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा की इस फिल्म का निर्माण 2026 में शुरूहो सकता है।

ये भी पढ़ें... Amitabh Bachchan के बर्थडे पर अभिषेक को फिल्म फेयर, लेकिन ऐश्वर्या ने क्यों बनाई दूरी

सरकार फिल्म के बारे में

डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा ने अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, के के मेनन, कैटरीना कैफ, तनीषा, सुप्रिया पाठक, कोटा श्रीनिवास राव और अनुपम खेर को लेकर 2006 में सरकार बनाई थी। फिल्म हिट रही थी। 2008 में इसका सीक्वल सरकार राज बनाया गया। ये फिल्म ठीकठाक रही। 2017 में इसका तीसरा पार्ट सरकार 3 के नाम से बनाया गया, ये मूवी ज्यादा खास नहीं रही। अब 7 साल बाद सरकार 4 आ रही है।

ये भी पढ़ें... No Entry 2 को दिलजीत दोसांझ के बाद किस हीरो ने कहा बाय-बाय और क्यों? पढ़ें डिटेल

 

 

 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Rahu Ketu Movie Review: पुलकित सम्राट-वरुण शर्मा की जोड़ी फिर छाई, खूब हंसाती है 'राहू केतु'
Happy Patel Khatarnak Jasoos Review: कहानी में कोई ट्विस्ट-टर्न्स नहीं, कॉमेडी के नाम पर बासी जोक्स