
बॉलीवुड के जानेमाने फिल्म प्रोड्यूसर बोनी कपूर ने अपनी फिल्म नो एंट्री से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया था। इसमें सलमान खान, अनिल कपूर और फरदीन खान जैसे स्टार्स ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया था। वहीं, अब खबर है कि बोनी इसका सीक्वल बना रहे हैं नो एंट्री 2 के नाम से। हालांकि, इस मूवी पर ग्रहण लगता दिखाई दे रहा है। कुछ दिनों पहले खबर आई थी फिल्म के 3 लीड होरी में से एक दिलजीत दोसांझ ने मूवी छोड़ दी है। अब ताजा जानकारी की मानें तो एक और हीरो ने फिल्म को बाय-बाय कह दिया है। बता दें कि मूवी के डायरेक्ट अनीस बज्मी हैं।
मिड डे की रिपोर्ट की मानें को दिलजीत दोसांझ के बाद अब वरुण धवन ने भी फिल्म नो एंट्री 2 छोड़ दी है। दरअसल, वरुण अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स में बिजी हैं और उनके पास डेट्स की प्रॉब्लम है। मूवी से जुड़े से सूत्रों ने वरुण के बारे में बात करते हुए कहा कि वे नो एंट्री 2 के लिए काफी एक्साइटेड थे, लेकिन दिलजीत दोसांझ के मूवी से बाहर होने के बाद चीजें बदल गई और उलझ भी गईं। फिलहाल, वरुण की डेट्स भेड़िया 2 के लिए रिजर्व हैं। कोशिश की जा रही हैं कि उनके साथ डेट्स को लेकर चल रहे इश्यू को सॉल्व किया जाए। वहीं, अर्जुन कपूर अभी भी मूवी का हिस्सा हैं। नो एंट्री 2 से बाहर होने पर वरुण या फिर मेकर्स की तरफ से कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट सामने नहीं आया हैं। वरुण के वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में उनकी फिल्म सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी रिलीज हुई। इसके अलावा वे बॉर्डर 2, भेड़िया 2, है जवानी तो इश्क होना है जैसी फिल्मों में नजर आएंगे।
ये भी पढ़ें... कौन सी है अक्षय कुमार की वो फिल्म, जिसकी 20 मिनट की एंडिंग ने खोले थे दिमाग के ढक्कन
डायरेक्टर अनीज बज्मी की फिल्म नो एंट्री 2 को घोषणा सालभर पहले हुई थी। हालांकि, अभी तक मेकर्स ने पूरी स्टार कास्ट फाइनल नहीं की है और ना इससे जुड़ी कोई जानकारी रिवील की है। फिल्म के लीड हीरो वरुण धवन, अर्जुन कपूर और दिलजीत दोसांझ थे, लेकिन अब दिलजीत और वरुण बाहर हो गए हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो नो एंट्री 2 में तीन लीड हीरो होंगे और इन तीनों का ही ट्रिपल रोल होगा। खबरों की मानें तो मूवी में 10 हीरोइनों को कास्ट किया जाएगा। आपको बता दें कि 2005 में आई सलमान खान की नो एंट्री मल्टी स्टारर फिल्म थी। इसमें अनिल कपूर, ईशा देओल, लारा दत्ता, सेलिना जेटली, फरदीन खान, बिपाशा बसु, बोमन ईरानी, नीता शेट्टी, परेश गणात्रा, रजाक खान, अंजन श्रीवास्तव लीड रोल में थे। 20 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 74 करोड़ कमाए थे। ये तमिल फिल्म चार्ली चैपलिन (2002) का रीमेक थी।
ये भी पढ़ें... Filmfare Awards 2025 में बेस्ट डेब्यू अवॉर्ड जीतने वाली नितांशी गोयल की 7 सुंदर PHOTOS
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।