- Home
- Entertainment
- Bollywood
- Filmfare Awards 2025 में बेस्ट डेब्यू अवॉर्ड जीतने वाली नितांशी गोयल की 7 सुंदर PHOTOS
Filmfare Awards 2025 में बेस्ट डेब्यू अवॉर्ड जीतने वाली नितांशी गोयल की 7 सुंदर PHOTOS
शनिवार को फिल्मफेयर अवॉर्ड 2025 का आयोजन ग्रैंड लेवल पर हुआ। इस शाम को बॉलीवुड सेलेब्स ने अपनी शानदार परफॉमेंस से रोशन किया। फिल्म लापता लेडीज की नितांशी गोयल को बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला। आइए, देखते हैं नितांशी की सुंदर और ग्लैमरस फोटोज..

18 साल की हैं नितांशी गोयल
फिल्म लापता लेडीज में फूल का रोल प्ले करने वाली नितांशी गोयल 18 साल की है। उन्होंने काफी कम उम्र में पॉपुलैरिटी हासिल कर ली है। वे नोयडा, यूपी से हैं।
नितांशी गोयल की डेब्यू फिल्म
नितांशी गोयल ने डायरेक्टर किरण राव की फिल्म लापता लेडीज से बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखा था। ये मूवी 2024 में रिलीज हुई थी। फिल्म में नितांशी ने बहुत ही शानदार एक्टिंग की।
ये भी पढ़ें... Filmfare Awards 2025 में फैशन का तड़का, अनन्या-कृति-काजोल ने बिखेरा जलवा, देखें 8 PHOTO
बचपन में शुरू की थी नितांशी गोयल ने मॉडलिंग
नितांशी गोयल ने बचपन में ही मॉडलिंग करना शुरू कर दिया था। बतौर चाइल्ड मॉडल उन्होंने रैंप पर वॉक किया। वे कई विज्ञापनों में भी नजर आईं। उन्होंने मिस पैंटालून्स जूनियर फैशन आइकन का खिताब भी जीता था।
2016 में किया था नितांशी गोयल ने डेब्यू
नितांशी गोयल ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत टीवी से की थी। वे पहली बार 2016 के मोस्ट पॉपुलर सीरियल इश्कबाज में नजर आईं थीं। इसमें उन्होंने सुरभि चंदना के बचपन का रोल किया था।
नितांशी गोयल के टीवी सीरियल
नितांशी गोयल ने इश्कबाज के अलावा नागार्जुन एक योद्धा, टपकी प्यार की, कर्मफल दाता शनि, पेशवा बाजीराव, डायन, इसाइड एड जैसे सीरियलों काम किया।
अजय देवगन की फिल्म आईं नजर
आपको बता दें कि नितांशी गोयल ने लापता लेडीज के अलावा 2024 में आई अजय देवगन की फिल्म मैदान में भी काम किया था। हालांकि, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी थी।
नितांशी गोयल को मिले अवॉर्ड्स
नितांशी गोयाल को आइकॉनिक गोल्ड अवॉर्ड, 25वें आईफा अवॉर्डस में बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिल चुका है। वहीं, हाल ही में हुए 70वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में उन्हें बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला।
ये भी पढ़ें... Filmfare Awards 2025: 'लापता लेडीज' का जलवा, इन्हें मिला बेस्ट एक्टर-एक्ट्रेस का अवॉर्ड