
डायरेक्टर सुभाष कपूर की फिल्म जॉली एलएलबी 3 अभी भी बॉक्स ऑफिस पर दम दिखा रहा ही है। हालांकि, फिल्म की कमाई में अब पहले जैसे आंकड़ा देखने को नहीं है, लेकिन फिर भी ये कमाई कर रही है। इसी बीच अक्षय कुमार और अरशद वारसी की फिल्म का 23वें दिन का कलेक्शन का आंकड़ा सामने आया है। आंकड़ा देखकर अक्षय भी खुश क्योंकि फिल्म जिसकी कमाई लाखों में पहुंच गई थी, फिर से करोड़ों में आ गई है। sacnilk.com कीा मानें तो मूवी ने 23वें दिन 1 करोड़ का बिजनेस किया है।
अक्षय कुमार और अरशद वारसी की फिल्म जॉली एलएलबी 3 19 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म ने रिलीज के साथ अपना बॉक्स ऑफिस पर जलवा दिखाया। पहले दिन मूवी ने 12.5 करोड़ का बिजनेस किया था। दूसरे दिन इसने 20 करोड़ कमाए। तीसरे दिन फिल्म ने 21 करोड़ की तगड़ी कमाई की थी। पहले सोमवार को इसकी कमाई में भारी गिरावट हुई और इसने 5.5 करोड़ का कारोबार किया। पहले वीक फिल्म ने 74 करोड़ का बिजनेस किया था। दूसरे वीक इसकी कमाई 29 करोड़ रही। तीसरे वीक इसने 7.3 करोड़ का कारोबार किया। 22वें दिन फिल्म ने 5 लाख कमाए थे। वहीं , 23वें दिन इसकी कमाई 1 करोड़ रही। मूवी ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर अभी तक नेट 111.80 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। वर्ल्डवाइड इसकी कमाई 160 करोड़ पहुंच गई हैं। बता दें कि मूवी का बजट 120 करोड़ है।
ये भी पढ़ें... कौन सी है अक्षय कुमार की वो फिल्म, जिसकी 20 मिनट की एंडिंग ने खोले थे दिमाग के ढक्कन
जॉली एलएलबी 3 सुभाष कपूर द्वारा लिखित और निर्देशित एक लीगल ड्रामा ब्लैक कॉमेडी फिल्म है। ये जॉली एलएलबी सीरीज की तीसरी फिल्म है। फिल्म में अक्षय कुमार, अरशद वारसी, सौरभ शुक्ला, अमृता राव, हुमा कुरैशी, अनु कपूर, राम कपूर, बोमन ईरानी, सीमा बिस्वास लीड रोल में हैं। फिल्म के प्रोड्यूसर आलोक जैन और अजीत अंधारे है। बता दें कि अक्षय कुमार की ये फिल्म इस फ्रेंचाइजी की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनने की ओर आगे बढ़ रही है। फिल्म अगर दोबारा कमाई में दम मार ले तो ये अक्षय की हाउसफुल 2 (112 करोड़) और हॉलिडे (112.53 करोड़) का रिकॉर्ड तोड़ सकती है।
ये भी पढ़ें... Filmfare Awards 2025 में फैशन का तड़का, अनन्या-कृति-काजोल ने बिखेरा जलवा, देखें 8 PHOTO
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।