अमिताभ बच्चन शर्ट की बटन खोलकर घुस गए थे बैंकॉक के उस क्लब में, फिर जो हुआ वो...

Published : Feb 16, 2025, 05:10 PM ISTUpdated : Feb 16, 2025, 05:32 PM IST
Amitabh Bachchan

सार

अमिताभ बच्चन बैंकॉक के एक क्लब में खुली शर्ट और धोती में पहुंचे, जिससे सब हैरान रह गए। फिल्म मेकर अपूर्व लाखिया ने इस अनोखे वाकये का खुलासा किया।

amitabh bachchan bangkok club story apoorva lakhia : बॉलीवुड के फिल्म मेकर अपूर्व लाखिया ने हाल ही में अपने इंटरव्यू में उस घटना को याद किया जब अमिताभ बच्चन शर्ट की बटन खोलकर बैंकॉक के s**ip club क्लब में गए थे।

अपूर्व लाखिया ने “एक अजनबी” फिल्म में अमिताभ बच्चन के साथ काम किया था। लाखिया ने खुलासा किया है कि उस समय अमिताभ बच्चन अनिद्रा से जूझ रहे हैं। वे सेट पर लंबे समय तक काम करने के बावजूद कभी थके हुए नहीं लगते थे, वे काम के बाद प्लानिंग बनाने के लिए हमेशा एक्साइटेड रहते थे। लखिया ने आगे बताया कि बैंकॉक में शूटिंग के दौरान, बच्चन को लोकल कल्चर को जानने की बहुत उत्सुकता थी। वे एक बार बिना बटन वाली शर्ट पहनकर एस**आईपी क्लब में चले गए थे,वह 'full of brains' थे।
 
अमिताभ vs अक्षय: ISPL2 फ़ाइनल में किसने मारी बाज़ी? मैदान पर जंग,फिर दिखा प्यार

अमिताभ बच्चन ने  ली लोकल क्लब की जानकारी

फ्राइडे टॉकीज को दिए एक इंटरव्यू में अपूर्व ने एक घटना का जिक्र करते हुए बताया कि जब अमिताभ बच्चन ने उनसे बैंकॉक में खास जगह के बारे में पूछा था। उन्होंने बड़े संकोच के साथ अमिताभ को यहां कि पटपोंग डिस्ट्रिक के बारे में डिटेल दी थी । उन्होंने वहां एक्टर की पॉप्युलैरिटी के बारे में भी बताया था।हालांकि, अमिताभ  बच्चन आखिर नहीं माने, वे वहां गए। अपूर्वा ने बताया कि अर्जुन रामपाल, विक्रम चटवाल, पेरिज़ाद ज़ोराबियन और प्रोड्यूसर बंटी वालिया भी उनके साथ थे। उन्होंने यह भी याद किया कि बच्चन ने एक शर्ट पहनी हुई थी जिसके अधिकांश बटन खुले हुए थे और इसे ट्रेडीशनल थाई धोती के साथ पेयर किया था।

एकता कपूर की वो गंदी वेब सीरीज, जिसके लिए जा सकती हैं जेल ?कोर्ट ने दिया ये आदेश

अमिताभ बच्चन ने क्लब में देखा लाइव परफॉरमेंस

अपूर्वा ने बताया कि जब बिग बी यहां पहुंचे तो वे एक्सोटिक क्लब की ओर चले गए, जो अपने लाइव शो के लिए जाना जाता है। उन्होंने ये भी बताया कि अमिताभ बच्चन ने पहले कभी इस तरह का परफॉरमेंस नहीं देखा था, और जैसे ही उन्होंने एंट्री की यहां मौजूद लोगों ने उन्हें पहचान लिया। सब उनका ऑटोग्राफ और पिक्स लेने के लिए उतावले हो रहे थे।

अपूर्वा ने बताया कि बिग बी उस इलाके में इतने कंफर्टेबल तरीके से घूम रहे थे जैसे कि वह जुहू में हों। शो देखने के बाद, बच्चन ने कथित तौर पर केवल दो शब्द कहे थे- "माइंड ब्लोइंग।" अपूर्वा ने आगे बताया कि लगभग 2:30-3:00 बजे लौटने के बावजूद, अमिताभ बच्चन ठीक ढाई घंटे बाद ठीक 5:30 बजे सेट पर वापस आ गए थे।

 

PREV

Recommended Stories

Akshaye Khanna कितने करोड़ लेकर बने रहमान डकैत? फीस इन 3 'धुरंधर' एक्टर्स से कम
Dhurandhar देख क्रेजी हुए पाकिस्तानी, Video में देखें कैसे की भर-भर कर तारीफ़