Amitabh Bachchan purchases land : अयोध्या में खरीदी महंगी जमीन ! किसके नाम पर है ये प्रॉपर्टी?

Published : Mar 08, 2025, 02:41 PM ISTUpdated : Mar 11, 2025, 12:48 PM IST
Amitabh Bachchan Emotional

सार

अमिताभ बच्चन ने अयोध्या में राम मंदिर के पास ज़मीन खरीदी है, लेकिन ये ज़मीन उनके परिवार के किसी सदस्य के नाम पर नहीं है। उन्होंने ये प्रॉपर्टी हरिवंश राय बच्चन मेमोरियल ट्रस्ट के नाम पर खरीदी है।

amitabh bachchan purchases land near ram mandir ayodhya : बॉलीवुड के मिलेनियम स्टार अमिताभ बच्चन ने आध्यात्मिक नगरी अयोध्या में 86 लाख रुपये से अधिक की जमीन खरीदी है। इसमें सबसे चौंकाने वाली बात ये है कि ये लैंड अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय, आराध्या, जया बच्चन या बेटी श्वेता के नाम से नहीं खरीदी गई है। बिग बी ने मुंबई स्थित डेवलपर द हाउस ऑफ अभिनंदन लोढ़ा (HoABL) से इस जमीन का सौदा किया है। ये उनकी फैमिली के किसी भी जिंदा मेंबर के नाम पर नहीं है।

राम मंदिर के बेहद करीब अमिताभ की ये जमीन

बॉलीवुड के मिलेनियम स्टार अमिताभ बच्चन ने अयोध्या में एक ब़ड़ी प्रॉपर्टी खरीदी है, जिसकी कीमत 86 लाख रुपये बताई जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बिग बी द्वारा खरीदी गई यह जमीन राम मंदिर से महज 20 मिनट की दूरी पर है। ये जमीन अयोध्या के अंतर्गत तिहुरा मांझा में स्थित है। जोकि राम मंदिर से महज 7 किलोमीटर की दूरी पर है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस जमीन की रजिस्ट्री 31 जनवरी को की गई थी।

फैमिली के किसी जीवित सदस्य के नाम नहीं ये जमीन

इस जमीन के सौदे में जो सबसे चौंकाने वाली ये बात भी सामने आई है। अमिताभ बच्चन ने मुंबई स्थित डेवलपर द हाउस ऑफ अभिनंदन लोढ़ा (HoABL) से जो जमीन खरीदी है, वह ना तो उनके बेटे अभिषेक बच्चन, ना ही उनकी बहू ऐश्वर्या राय बच्चन, ना ही बेटी श्वेता बच्चन, ना ही उनकी पोती आराध्या बच्चन और ना ही उनकी पत्नी जया बच्चन के नाम पर है।

पिता हरिवंश राय बच्चन के ट्रस्ट के नाम पर खरीदी जमीन

रिपोर्ट्स के मुताबिक अमिताभ बच्चन ने हरिवंश राय बच्चन मेमोरियल ट्रस्ट ( Harivansh Rai Bachchan Memorial Trust ) के नाम पर मुंबई के डेवलपर द हाउस ऑफ अभिनंदन लोढ़ा से जमीन खरीदी है। ट्रस्ट के ऑफीशियल मेंबर राकेश ऋषिकेश यादव ने अयोध्या के रजिस्ट्रार ऑफिस से जमीन का रजिस्ट्रेशन करवाया है।

प्रयागराज से 4 घंटे की ड्राइव पर स्थित है अयोध्या की ये जमीन

अमिताभ बच्चन का जन्मस्थान प्रयागराज (पहले इलाहाबाद) अयोध्या से 163 किमी की दूरी है। बीते साल अमिताभ बच्चन ने अयोध्या विजिट किया था और मुंबई स्थित डेवलपर द हाउस ऑफ़ अभिनंदन लोढ़ा (HoABL) की ज़मीन में इंवेस्ट किया था। सूत्रों के मुताबिक, ये ज़मीन लगभग 10,000 वर्गफुट है और इसकी बाजार में कीमत 14.5 करोड़ रुपये है।

 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Ikkis Box Office Day 7: अगस्त्य नंदा की मूवी की फूली सांसें, सातवें दिन का देखें हाल
No.1 पर Dhurandhar, बनी देश की सबसे कमाऊ हिंदी फिल्म-पछाड़ा पुष्पा 2 को