इस मनहूस को क्यों लिया.. Jatadhara से Sonakshi Sinha का फर्स्ट लुक रिवील, भड़के लोग

सार

Sonakshi Sinha की साउथ फिल्म जटधारा से उनका पहला लुक जारी किया गया है। रिवील हुए लुक में सोनाक्षी काफी डरावनी लग रही है। हालांकि, फिल्म में सोनाक्षी को कास्ट करने को लेकर लोग जमकर भड़ रहे हैं।

Sonakshi Sinha Jatadhara First Look. आलिया भट्ट-दीपिका पादुकोण और जाह्नवी कपूर के बाद अब सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) भी साउथ फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू करने जा रहा हैं। सोनाक्षी की डेब्यू पैन इंडिया फिल्म जटधारा (Jatadhara) से उनका पहला लुक रिवील किया गया है। इंटरनेशनल वुमन्स डे (International Women's Day 2025) के मौके पर सामने आया सोनाक्षी का लुक काफी भयानक है। बिखरे बाल, आंखों में गहरा काजल और ढेर वाले जेवर पहने वे काफी डरावनी लग रही हैं। बता दें कि डायरेक्टर वेकंट कल्याण की तेलुगु फिल्म एक सुपरनेचुरल थ्रिलर मूवी है। फिल्म में सोनाक्षी के साथ सुधीर बाबू (Sudheer Babu) लीड रोल में हैं। वे मूवी में विलेन का रोल प्ले कर रहे हैं। जी स्टूडियो ने इंस्टाग्राम पर पोस्टर शेयर कर लिखा- इस महिला दिवस पर जटाधारा में शक्ति और प्रकाश उभर रहा है। आपका स्वागत है सोनाक्षी सिन्हा। हालांकि, पोस्टर के साथ फिल्म की रिलीज डेट रिवील नहीं की गई है। सोनाक्षी का लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लोग जमकर कमेंट्स कर रहे है और सोनाक्षी को लेकर सवाल पूछ रहे हैं कि इस मनहूस को फिल्म में क्यों लिया है?

 

Latest Videos

 

Jatadhara में सोनाक्षी सिन्हा को देख भड़के लोग

जैसे ही फिल्म Jatadhara को पोस्टर रिवील हुआ और उसमें सोनाक्षी सिन्हा को देखते ही लोग भड़क उठे। एक ने लिखा- फ्लाप, फ्लॉप, फ्लॉप। एक अन्य ने लिखा- अरे इस मनहूस को नहीं लेना चाहिए था, बेचारे की फिल्म डूबा देगी। दर्शक थिएटर नहीं जाएंगे। एक बोला- क्या बकवास कास्ट है। एक ने लिखा- बताएं ये कितनी फ्लॉप एक्ट्रेस है। एक बोला- इस बेकार एक्ट्रेस ने अकीरा की थी और खानदानी शफाखाना में भी काम किया, पूरा प्रोडक्शन हाउस लेकर डूबी थी। इसको सिंपल नॉलेज नहीं है, इसकी फिल्म देखने कौन जाएगा। एक ने गुस्से में लिखा- कोई नहीं देखेगा, इसे हटाओ। इसी तरह अन्य ने भी भड़ास निकाली।

क्या है सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म Jatadhara का कहानी

सुधीर बाबू ने सितंबर 2024 में फिल्म का एलान कर दिया था और बताया था कि इसकी शूटिंग जल्दी ही शुरू करने वाले हैं। बता दें कि फिल्म की शूटिंग 14 फरवरी से हैदराबाद में शुरू हो चुकी है। फिलहाल, फिल्म की रिलीज को लेकर कोई अपडेट सामने नहीं आया है। बात मूवी की कहानी की करें तो यह अनंत पद्मनाभ स्वामी मंदिर और उसके रहस्यों के इर्द-गिर्द बुनी गई है। इसमें मंदिर की परंपराओं, विचारों और रहस्यमय घटनाओं को दिखाया जाएगा। फिल्म में सोनाक्षी-सुधीर बाबू पोसानी के साथ शिल्पा सिरोड़कर, शिविन नारंग, रैना अंजली भी हैं।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

'कांग्रेस ने SC/ST, OBC को बनाया सेकेंड क्लास का सिटिजन' विपक्ष पर जमकर बरसे PM Modi
पवन कल्याण की पत्नी ने तिरुमला में मुंडवाया सिर, बदल गया पूरा लुक । Anna Lezhneva Konidela