
शशि सिन्हा ने साफ किया कि दरअसल गोविंदा के पूर्व सचिव और करीबी दोस्त शशि प्रभु का निधन हुआ है, न कि उनका। उन्होंने आगे बताया, "चूंकि मेरा नाम गोविंदा के पुराने दोस्त और पूर्व सचिव शशि प्रभु से मिलता-जुलता है, इसलिए ये कनफ्यूजन पैदा हो रहा है। गोविंदा की म इल्जाम के समय शशि प्रभु उनके सेकेट्ररी थे, उनके बाद से मैं यह काम देख रहा हूं।" उन्होंने आगे कहा, "शशि प्रभु जी गोविंदा के बहुत करीब थे और उनके भाई की तरह थे।"
शशि सिन्हा पिछले कई सालों से गोविंदा के काम का देख रहे हैं। कई हिट फिल्में दिलाने और बेहतर मैनेजमेंटे के लिए उन्हें जाना जाता है। वही शशि आमिर खान, आयशा जुल्का और संगीता बिजलानी जैसे दूसरे स्टार के सचिव रह चुके हैं। बीते हफ्ते, शशि सिन्हा ने सुनीता आहूजा और गोविंदा की तलाख होने की खबरों को खारिज कर दिया था। उन्होंने आईएएनएस से कहा कि गोविंदा ने इस तरह की कोई बात नहीं की है, अभी, ये खबर हर जगह फैल रही है। इसलिए, हम इस पर नज़र बनाए हुए हैं।