गोविंदा के सेक्रेटरी शशि की मौत पर नई अपडेट, आखिर क्या है सच्चाई

Published : Mar 07, 2025, 07:30 PM ISTUpdated : Mar 07, 2025, 07:40 PM IST
govinda secretary shashi sinha

सार

गोविंदा के सेक्रेटरी शशि सिन्हा के निधन की खबर झूठी निकली। शशि सिन्हा पूरी तरह स्वस्थ हैं और उन्होंने खुद इस अफवाह का खंडन किया है।

govinda secretary shashi sinha fake death news : गुरुवार 6 मार्च को गोविंदा के सेकेट्ररी शशि सिन्हा की मौत की खबरें सोशल मीडिया पर तेजी से फैलीं । इन खबरों के विपरीत, आईएएनएस के हवाले से कहा गया है कि शशि सिन्हा 'पूरी तरह हेल्दी' हैं और उनकी हालत में सुधार है।

शशि सिन्हा ने बताया खुद को जिंदा

बीते दिन गोविंदा के सचिव शशि सिन्हा की मौत की खबरें तेजी से फैलीं थी। वहीं अब आईएएनएस को दिए गए बयान में शशि सिन्हा ने खुद के निधन की अफवाहों को खारिज करते हुए कहा, "जब से मेरी मौत की झूठी खबर फैली है, तब से मेरे फोन पर कई शोक संदेश और कॉल आ रहे हैं।"

शशि सिन्हा ने बताई झूठी मौत की खबर फैलने की वजह

शशि सिन्हा ने साफ किया कि दरअसल गोविंदा के पूर्व सचिव और करीबी दोस्त शशि प्रभु का निधन हुआ है, न कि उनका। उन्होंने आगे बताया, "चूंकि मेरा नाम गोविंदा के पुराने दोस्त और पूर्व सचिव शशि प्रभु से मिलता-जुलता है, इसलिए ये कनफ्यूजन पैदा हो रहा है। गोविंदा की म इल्जाम के समय शशि प्रभु उनके सेकेट्ररी थे, उनके बाद से मैं यह काम देख रहा हूं।" उन्होंने आगे कहा, "शशि प्रभु जी गोविंदा के बहुत करीब थे और उनके भाई की तरह थे।"

कई स्टार के सचिव रह चुके शशि सिन्हा  

शशि सिन्हा पिछले कई सालों से गोविंदा के काम का देख रहे हैं। कई हिट फिल्में दिलाने और बेहतर मैनेजमेंटे के लिए उन्हें जाना जाता है। वही शशि आमिर खान, आयशा जुल्का और संगीता बिजलानी जैसे दूसरे स्टार के सचिव रह चुके हैं। बीते हफ्ते, शशि सिन्हा ने सुनीता आहूजा और गोविंदा की तलाख होने की खबरों को खारिज कर दिया था। उन्होंने आईएएनएस से कहा कि गोविंदा ने इस तरह की कोई बात नहीं की है, अभी, ये खबर हर जगह फैल रही है। इसलिए, हम इस पर नज़र बनाए हुए हैं। 

PREV

Recommended Stories

Dhurandhar Box Office Day 6: रणवीर सिंह की फिल्म बनी कैश मशीन, अब 250 CR से निकली आगे
क्या Dhurandhar है रणवीर सिंह की सबसे बड़ी हिट? देखें 7 फिल्मों के वीकएंड आंकड़े