प्यार एकतरफ़ा होता है...Vijay Varma से ब्रेकअप के बीच क्या बोलीं Tamanna Bhatia?

Published : Mar 07, 2025, 04:19 PM IST
Tamanna Bhatia Reaction On Breakup With Vijay Varma

सार

विजय वर्मा से ब्रेकअप के बाद तमन्ना भाटिया ने प्यार को लेकर अपने विचार साझा किए हैं। उन्होंने बताया कि प्यार हमेशा बिना शर्त और एकतरफ़ा होता है, और इसे रिश्ते की तरह नहीं देखना चाहिए।

एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया इन दिनों विजय वर्मा के साथ अपना रिश्ता टूटने की वजह से चर्चा में हैं। मीडिया में उनके ब्रेकअप की खबर फैली हुई है। लेकिन दोनों में से किसी ने भी अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। इस बीच तमन्ना ने एक बातचीत के दौरान ऐसा कुछ कह दिया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इसे उनके ब्रेकअप से जोड़ कर देख रहे हैं। 2023 में एंथोलॉजी 'लस्ट स्टोरीज 2' की शूटिंग के दौरान तमन्ना और विजय करीब आए थे और मीडिया में ऐसी ख़बरें तक आने लगी थीं कि वे 2025 में शादी की प्लानिंग कर रहे हैं। लेकिन अब उनके ब्रेकअप की ख़बरों ने उनके चाहने वालों को हैरान कर दिया है।

तमन्ना भाटिया ने ब्रेकअप की ख़बरों के बीच क्या कहा

दरअसल, तमन्ना भाटिया एंटरप्रेन्योर, ऑथर और लाइफस्टाइल कोच ल्यूक कोउटिन्हो से बातचीत कर रही थीं। इस बातचीत के दौरान तमन्ना ने बताया कि प्यार को लेकर उनकी राय क्या है? उनके मुताबिक़, कई लोग प्यार को रिश्ते के तौर पर देखते हैं। सिर्फ रोमांटिक संबंधों में नहीं, बल्कि दोस्ती में भी। उनके मुताबिक़, उनकी नज़र में सच्चा प्यार वह है, जिसमें किसी तरह की कोई शर्त ना हो। तमन्ना ने कहा, "प्यार सिर्फ बिना शर्त के हो सकता है। प्यार हमेशा एक तरफ़ा होता है। यह आपका प्यार है।"तमन्ना ने कहा कि जब दो अलग-अलग लोग एक-दूसरे को सेपरेटली प्यार करते हैं तो प्यार गहरा व्यक्तिगत अनुभव बन जाता है।

तमन्ना भाटिया बोलीं- प्यार हमेशा एक ही रहता है

तमन्ना का मानना है कि प्यार हमेशा एक ही रहता है, फिर चाहे वह पालतू जानवर के प्रति हो, अपने माता-पिता के प्रति हो या फिर रोमांटिक पार्टनर के प्रति या किसी के भी प्रति हो। तमन्ना कहती हैं, "मेरे लिए, अगर मैं किसी से प्यार करती हूं तो मुझे उसे आज़ादी देनी होगी। मुझे नहीं लगता कि आप किसी पर अपने विचार थोप कर उससे प्यार कर सकते हो। "

तमन्ना भाटिया-विजय वर्मा का ब्रेकअप हाल ही में हुआ

रिपोर्ट्स की मानें तो तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा ने लगभग दो साल तक एक-दूसरे को डेट किया और अब वे अलग हो चुके हैं। दोनों ने सोशल मीडिया से कपल फोटो डिलीट कर दी हैं। दावा किया जा रहा है कि ब्रेकअप के बाद भी तमन्ना और विजय एक-दूसरे के दोस्त बनकर रहेंगे।

PREV

Recommended Stories

Dhurandhar देखने पहुंचे Allu Arjun, ऋतिक के शॉकिंग रिएक्शन के बाद पुष्पा के रिव्यू का इंतजार
Year Ender: कौन हैं साल 2025 के 8 रूमर्ड कपल, जो चोरी-छुपे लड़ा रहे इश्क