Anupam Kher Birthday: 2 शादियों के बाद भी बेऔलाद हैं अनुपम खेर, जानिए क्यों नहीं बन पाए पापा?

अनुपम खेर ने अपने जीवन के एक अनछुए पहलू पर बात की, जहां उन्होंने बताया कि उन्हें अपने बच्चे न होने का दुख है। हालांकि सिकंदर के साथ उनका रिश्ता मज़बूत है, फिर भी उन्हें अपनी संतान की कमी खलती है।

Why Anupam Kher does not have his own children. .दिग्गज फिल्म एक्टर अनुपम खेर 70 साल के हो गए हैं। 7 मार्च 1955 को शिमला, हिमाचल प्रदेश में पैदा हुए अनुपम खेर ने दो शादियां की। लेकिन उनकी अपनी कोई औलाद नहीं है। अनुपम को भले ही पहले इस बात को लेकर कोई दिक्कत नहीं थी। लेकिन उम्र के इस पड़ाव पर आकर उन्हें अपने बच्चों की कमी काफी खलती है। 'इमरजेंसी' जैसी फिल्मों में दिखे अनुपम खेर ने खुद एक बातचीत के दौरान इसका खुलासा किया था।

अनुपम खेर की जिंदगी का सबसे बड़ा खालीपन

2024 में अनुपम खेर ने एक बातचीत के दौरान कहा था कि उन्हें अपने बायलॉजिकल बच्चे की कमी बेहद खलती है। शुभंकर मिश्रा को दिए एक इंटरव्यू में अनुपम खेर ने कहा था, "पहले मुझे इस बारे में ज्यादा महसूस नहीं होता था। लेकिन अब कभी-कभी मुझे इसका एहसास होता है। मुझे लगता है कि सात-आठ साल से मैं ऐसा महसूस कर रहा हूं। ऐसा नहीं है कि मैं सिकंदर (अनुपम खेर का सौतेला बेटा) के साथ खुश नहीं हूं। लेकिन अपने बच्चे को बड़ा होते देखने का आनंद अलग होता है। उसके साथ बॉन्डिंग का अपना आनंद होता होता है। यह ईमानदार जवाब है । मैं इस सवाल को अवॉयड कर सकता था। लेकिन मैं ऐसा नहीं करना चाहता। लेकिन ठीक है। यह मेरी जिंदगी की त्रासदी नहीं है। लेकिन कभी-कभी ऐसा लगता है कि मेरा बच्चा होता तो बहुत अच्छा होता।"

Latest Videos

अनुपम खेर को कब महसूस होने लगा खालीपन?

अनुपम ने इसी इंटरव्यू में आगे कहा, "इस दौरान मैं काम में व्यस्त रहा। लेकिन 50-55 का जैसे ही हुआ, मुझे खालीपन महसूस होने लगा। ऐसा ज्यादातर इसलिए भी, क्योंकि किरण व्यस्त हो गई और सिकंदर भी। मैं अपने ऑर्गेनाइजेशन अनुपम खेर फाउंडेशन में बच्चों के साथ काम करता हूं। हम बच्चों के साथ बहुत काम करते हैं और कभी-कभी मैं अपने दोस्तों के बच्चों और और ऐसी चीजों को देखता हूं तो मुझे कमी खलती है। लेकिन नुकसान की भावना नहीं है।"

अनुपम खेर आखिर  क्यों नहीं बन पाए पापा ?

अनुपम खेर की पहली शादी 1979 में मधुमालती कपूर से हुई थी, जो सालभर के अंदर टूट गई थी। अनुपम ने दूसरी शादी 1985 में किरण खेर से की, जो उस वक्त 4 साल के बच्चे सिकंदर (किरण और उनके पहले पति गौतम बैरी के बेटे) की मां थीं। कहा जाता है कि अनुपम और सिकंदर ने बच्चे के लिए कोशिश की थी। लेकिन वे कंसीव नहीं कर पाए।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

मुसलमानों के खिलाफ प्रोजेक्ट है कि उन्हें अपने धर्म से दूर कर दिया जाए: , Asaduddin Owaisi
वर्ल्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट-2025 में भारत से कैसे खुशहाल हैं पाकिस्तान-यूक्रेन-सीरिया जैसे देश?
Delhi Assembly में Parvesh Verma ने पूछा ऐसा सवाल कि भड़क गया Opposition, हुआ हंगामा
Patna: 'दिमाग की बत्ती नहीं जली' बिहार विधानसभा में जमकर गरजे Tejashwi Yadav
Jamnagar: Vantara से लौटे Salman Khan ने 2 बच्चियों से मिलाया हाथ, कहा- केम छो #shorts #salmankhan