करोड़ों की मालकिन है Amitabh Bachchan की बेटी, गिफ्ट में मिला 50Cr का बंगला

Published : Mar 17, 2025, 08:40 AM IST

Shweta Bachchan Birthday. अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन 51 साल की हो गई हैं। उनका जन्म 1974 को मुंबई में हुआ था। श्वेता, बच्चन फैमिली में एकमात्र ऐसी मेंबर है, जो फिल्मों से दूर है। 

PREV
16

श्वेता बच्चन, अमिताभ बच्चन की बेटी 51 साल की हो गईं है। 1974 में जन्मी श्वेता को एक्टिंग से इतना ज्यादा खौफ है कि उन्होंने कभी फिल्मों में आने की नहीं सोची। उन्होंने फैशन और डिजाइनिंग फील्ड में करियर बनाया है।

26

श्वेता बच्चन फिल्मों में क्यों नहीं इसका खुलासा उन्होंने खुद किया था। उन्होंने बताया था कि स्कूल में कुछ प्ले किए। एक नाटक के क्लाइमैक्स में वे अपना शॉर्ट भूल गई। इसके बाद से उन्हें लाइट, कैमरा, एक्शन का ऐसा डर बैठा कि उन्होंने एक्टिंग करने का सपना देखना छोड़ दिया।

36

बात श्वेता बच्चन की नेटवर्थ की करें तो रिपोर्ट्स की मानें वे 160 करोड़ की संपत्ति की मालकिन है। इतना ही नहीं पिछले साल ही अमिताभ बच्चन ने अपना बंगला प्रतिक्षा श्वेता के नाम किया है, जिसकी कीमत 50 करोड़ रुपए है।

46

श्वेता बच्चन ने फैशन डिजाइनर के रूप में भी खुद को स्थापित किया है। उन्होंने अपना फैशन ब्रांड MxS नाम से शुरू किया है। कुछ साल पहले श्वेता ने अपनी बचपन की दोस्त मोनिशा जयसिंह के साथ मिलकर फैशन ब्रांड लॉन्च किया था। इससे वे तगड़ी कमाई करती हैं।

56

आपको बता दें कि श्वेता बच्चन की शादी 1997 में करीना-करिश्मा कपूर के कजिन भाई निखिल नंदा से हुई थी। श्वेता और निखिल के दो बच्चे बेटी नव्या नवेली नंदा और बेटा अगस्त्य नंदा। अगस्त्य फिल्मों में डेब्यू कर चुके हैं। बेटी वुमन एम्पावरमेंट के लिए काम करती है।

66

शादी के बाद श्वेता बच्चन ने 10 साल तक परिवार की जिम्मेदारी संभाली। इसके बाद उन्होंने मॉडलिंग के साथ ही कुछ ऐड में काम किया। 2006 में श्वेता ने लॉरियल ऑफिशियल के लिए पहली बार मॉडलिंग की।

Recommended Stories