Rajpal Yadav Funny Roles: 54 साल के हुए राजपाल यादव ने बॉलीवुड फिल्मों में कई यादगार और मजेदार किरदार निभाए हैं। इनमें से कुछ तो ऐसे हैं कि उन्हें देखते ही लोगों की हंसी छूट जाती है। नज़र डालिए राजपाल यादव के 10 सबसे मजेदार किरदारों पर…
211
'भूल भुलैया' (2007) के छोटा पंडित। फिल्म की रिलीज को 18 साल बीत चुके हैं। लेकिन लोगों के जेहन में राजपाल यादव का यह किरदार अब भी ताजा है।
311
2006 में रिलीज हुई ‘चुप चुप के’ राजपाल यादव के किरदार बांडया की वजह से ज्यादा पॉपुलर हुई। उनके किरदार ने दर्शकों को ठहाके लगाने के लिए मजबूर कर दिया था।
411
2007 में आई 'ढोल' में राजपाल यादव ने मार्तंड कवडू धामधेरे उर्फ़ मारू का रोल निभाया था और यह उनके सबसे फनी किरदारों में से एक है।
511
2005 की फिल्म में ‘मैंने प्यार क्यों किया’ के हीरो सलमान खान थे। लेकिन राजपाल यादव का थापा का किरदार बेहद मजेदार था, जो बीच-बीच में आकर कॉमेडी के डोज़ को डबल कर जाते हैं।
611
राजपाल यादव ने 2008 में आई अमिताभ बच्चन स्टारर ‘भूतनाथ’ में एंथनी का छोटा सा, लेकिन मजेदार किरदार निभाया था।
711
'मालामाल वीकली' के बाजे सिंह बाजबहादुर के रोक को कौन भूल सकता है। 2006 में रिलीज हुई इस फिल्म में राजपाल यादव बाजे का रोल कर छा गए थे।
811
2010 में अक्षय कुमार स्टारर ‘खट्टा मीठा’ में राजपाल यादव ने रंगीला का रोल निभाया था, जो अपने नाम के अनुरूप रंगीला ही था।
911
राजपाल यादव 2007 में रिलीज हुई सलमान खान, गोविंदा और कैटरीना कैफ स्टारर ‘पार्टनर’ में छोटा डॉन बनकर हंसाते नज़र आए थे।
1011
2013 में रिलीज हुई संजय दत्त स्टारर ‘पुलिसगिरी’ में राजपाल यादव ने टूटू नाम का मजेदार किरदार निभाया था।
1111
2006 में रिलीज हुई फिल्म ‘लेडीज टेलर’ में राजपाल यादव चंदर नाम लेडीज टेलर के लीड रोल में थे और दर्शकों को कॉमेडी का डोज़ देते दिखाई दिए थे।