नेशनल ड्रामा स्कूल से पास आउट राजपाल ने 1999 में अजय देवगन की फिल्म दिल क्या करे से डेब्यू किया था। उन्होंने मस्त, जंगल, लाल सलाम, हंगामा, वास्तुशास्त्र, गरम मसाला, भागमभाग, खट्टा मीठा, जुड़वा 2, भूत पुलिस, भूल भुलैया 2, शहजादा, वनवास, बेबी जॉन जैसी फिल्मों में काम किया है।