Rajpal Yadav से 9 साल छोटी है दूसरी पत्नी, पर हाइट में उनसे है इतनी लंबी, PHOTOS

Published : Mar 16, 2025, 07:30 AM IST

Rajpal Yadav Birthday: फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने कॉमेडियन राजपाल यादव 54 साल के हो गए हैं। उनका जन्म 1971 में शाहजहांपुर, यूपी में हुआ था। जन्मदिन के मौके पर आपको उनकी फैमिली, पत्नी और बच्चों के बारे में बताने जा रहे हैं। 

PREV
17

बॉलीवुड की फिल्मों में कॉमेडी का तड़का लगाने वाले राजपाल यादव 54 साल के हो गए हैं। बात उनकी फैमिली की करें तो उनकी पत्नी का नाम राधा है। हालांकि, आपको बता दें कि राधा, राजपाल की दूसरी पत्नी है। उनकी पहली पत्नी करुणा का निधन हो चुका है।

27

राजपाल यादव की पहली शादी 1992 में करुणा के साथ हुई थी। उनकी बेटी ज्योति के पैदा होने के कुछ दिन बाद ही करुणा की मौत हो गई थी। काफी समय तक उन्होंने बेटी की अकेले परवरिश की।

37

राजपाल यादव ने फिर दूसरी शादी करने का मन बनाया। उन्होंने 2003 में राधा से शादी की, जो उम्र में उनसे 9 साल छोटी है। दोनों की मुलाकात 2002 में कनाडा में हुई थी। उस वक्त राजपाल फिल्म द हीरो लव स्टोरी ऑफ स्पाई की शूटिंग कनाडा में कर रहे थे।

47

बता दें कि राजपाल यादव और राधा ने एक-दूसरे को सालभर डेट किया और फिर शादी करने का फैसला किया। कपल की शादी में खासतौर पर आशुतोष राणा पत्नी रेणुका शहाणे के साथ शामिल हुए थे।

57

आपको जानकर हैरानी होगी कि हाइट में राजपाल यादव की पत्नी उनसे लंबी हैं। बता दें कि राजपाल 5.2 फीट हैं तो पत्नी उनसे एक इंच लंबी है। एक इंटरव्यू में खुद उन्होंने बताया था कि राधा की हाइट 5.3 फीट है।

67

राजपाल यादव और राधा 2 बेटियों के पेरेंट्स हैं। वहीं, राजपाल की पहली बेटी ज्योति की शादी 2017 में एक बैंकर से हो चुकी है।

77

नेशनल ड्रामा स्कूल से पास आउट राजपाल ने 1999 में अजय देवगन की फिल्म दिल क्या करे से डेब्यू किया था। उन्होंने मस्त, जंगल, लाल सलाम, हंगामा, वास्तुशास्त्र, गरम मसाला, भागमभाग, खट्टा मीठा, जुड़वा 2, भूत पुलिस, भूल भुलैया 2, शहजादा, वनवास, बेबी जॉन जैसी फिल्मों में काम किया है।

Recommended Stories